जर्मनी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप भारत पहुंची :हरदीप सिंह पुरी

Edited By Pardeep,Updated: 30 Apr, 2021 05:11 AM

first consignment of oxygen concentrator from germany arrives in india

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट में जर्मनी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप यहां पहुंची है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एक चिकित्सा उपकरण है जो परिवेशी वायु

नई दिल्लीः नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट में जर्मनी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप यहां पहुंची है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एक चिकित्सा उपकरण है जो परिवेशी वायु से ऑक्सीजन को संकेंद्रित करता है। 

मंत्री ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, जर्मनी से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप एयरइंडिया फ्लाइट एआई120 से दिल्ली पहुंची। बाद में और आएगी। उन्होंने कहा, भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र का प्रत्येक हितधारक कोविड के खिलाफ हमारी अविश्वसनीय लड़ाई में सार्थक योगदान दे रहा है। 

इसके अलावा, एयर इंडिया, स्पाइसएक्सप्रेस, स्पाइसजेट का एयर कार्गो आर्म विमान बुधवार को हांगकांग से दिल्ली के लिए 1,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर पहुंचे थे। पिछले दो हफ्तों में, स्पाइसजेट द्वारा 2,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एयरलिफ्ट किए गए हैं। इस समय भारत में कोरोनावायरस संक्रमण का रोजाना नया रिकॉर्ड बन रहा है। महामारी के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन और प्रतिबंधात्मक उपायों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!