पहली फुल AC Humsafar Express शुरु, दूसरी ट्रेनों से ज्यादा होगा किराया

Edited By ,Updated: 16 Dec, 2016 05:18 PM

first full ac humsafar express depart today travel will be expensive

आज से रेलवे की पहली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन लंबे इंतजार के बाद शुरू हो गई है।

नई दिल्लीः आज से रेलवे की पहली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन लंबे इंतजार के बाद शुरू हो गई है। इस ट्रेन में कई फैसेलिटीज होंगी, लेकिन किराया भी दूसरी ट्रेनों से ज्यादा होगा। इन ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू होगा, यानि जैसे-जैसे सीटें कम बचेंगी किराया बढ़ता जाएगा। इस ट्रेन में सभी कोच AC-3 होंगे। पहली ट्रेन गोरखपुर से आनंद विहार के आज शाम को 4 बजे रवाना हो गई है।

ये है खासियतें
रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु गोरखपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली पहली हमसफर ट्रेन को यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई। इस साल के रेल बजट में ऐसी 7 ट्रेनें चलाने का एेलान किया गया था। हमसफर के एक कोच की लागत 2.6 करोड़ रुपए है। इस ट्रेन के हर केबिन में कॉफी/टी/सूप वेंडिंग मशीन और हॉट व रेफ्रिजरेटेड पेंट्री साथ ही कई और फैसेलिटी होंगी। इसमें CCTV, GPS बेस्ट पैसेंजर इन्फाॅर्मेशन सिस्टम, फायर और स्मोक डिटेक्शन और सुपरविजन सिस्टम भी हैं। हर बर्थ में लैपटॉप चार्जिंग प्वॉइंट भी दिया गया है।

देना होगा ज्यादा किराया 
हमसफर ट्रेन में दूसरी ट्रेनों के AC-3 कोचों से फैसेलिटी ज्यादा हैं, इसी वजह से इस ट्रेन में नॉर्मल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के AC-3 कोचों से ज्यादा बेस फेयर देना होगा। एक सीनियर रेलवे अफसर ने कहा, "नॉर्मल AC कोचों की तुलना में माडर्न फैसेलिटी वाले इन कोचों की निर्माण लागत ज्यादा है। ऐसे में स्पेशल फेयर्स रखे गए हैं।"

फेयर स्ट्रक्चर
नॉर्मल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में AC-3 का बेस फेयर 960 रुपए लगता है, लेकिन हमसफर ट्रेन में शुरुआती 50% सीटों पर बेस फेयर 1104 रुपए होगा। 50% सीटों की बुकिंग के बाद बेस फेयर में 10% का इजाफा होगा और कुल किराया बढ़कर 1214 रुपए हो जाएगा। आखिरी 10% सीटों पर यह किराया बढ़ते हुए 1656 रुपए तक पहुंचेगा। दूसरे चार्ज जैसे- रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज, सर्विस टैक्स अलग से लगाए जाएंगे। पैसेंजर अगर खाना या बेड रोल बुक करवाता है तो उसे अलग से पेमेंट करना होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!