आईईडी विसफोटक बनाने वाली सामग्री के साथ दक्षिण कश्मीर में पांच गिरफ्तार

Edited By Monika Jamwal,Updated: 19 Jun, 2019 12:17 PM

five arrested with material used for  making ieds  in south kashmir

दक्षिण कश्मीर के जैनपोरा में इम्प्रोवाइसड एक्सपलोजिव डिवाइस (आईईडी) बनाने वाली सामग्री के साथ पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं।

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के जैनपोरा में इम्प्रोवाइसड एक्सपलोजिव डिवाइस (आईईडी) बनाने वाली सामग्री के साथ पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं। पुलिस की विशेष टीम ने विभिन्न छापेमारी में शोपियां के जैनपोरा से इन लोगों को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया। यह सभी विसफोटक बनाने की तैयारी में थे और इसका प्रयोग किसी बड़ी वारदात के लिए किया जाना था।


पुलिस के अनुसार सभी की पहचान हो चुकी है। इनमें आकिब नजीर पुत्र नजीर अहमद निवासी अवनीरा शोपियां, आमिर नजीर वानी पुत्र नजीर अहमद निवासी दूरपोरा शोपियां, समीर मुश्ताक भट्ट पुत्र मुश्ताक अहमद भट्ट निवासी शिरमाल शोपियां, फैसल फारूक भट्ट पुत्र फारूक अहमद भट्ट निवासी मोलू चित्रगाम शोपियां और रईस अहमद गनई पुत्र मोहम्मद आयूब निवासी डंगेरपोरा शोपियां शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ आरपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!