मार्च 2019 से कुछ ट्रेनों में नहीं लगेगा ‘फ्लेक्सी फेयर’

Edited By shukdev,Updated: 13 Nov, 2018 08:57 PM

flecky fair will not look at some trains from march 2019

पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी कुछ प्रीमियम ट्रेनों में प्रायोगिक आधार पर ‘फ्लेक्सी फेयर’ हटाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ‘फ्लेक्सी फेयर’ के तहत ट्रेनों में जैसे - जैसे सीटें...

कोलकाता: पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी कुछ प्रीमियम ट्रेनों में प्रायोगिक आधार पर ‘फ्लेक्सी फेयर’ हटाने का फैसला किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ‘फ्लेक्सी फेयर’ के तहत ट्रेनों में जैसे - जैसे सीटें भरती जाती हैं, उनके किराए में बढ़ोतरी होती जाती है। अधिकारियों ने बताया कि रेल मंत्रालय ने 15 मार्च 2019 से प्रायोगिक आधार पर इन ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर योजना को हटाने का फैसला किया है। दक्षिण पूर्व रेल के प्रवक्ता संजय घोष ने बताया कि जिन ट्रेनों में महीने में औसतन 50 प्रतिशत से कम सीटें भरती हैं, उनमें छह महीनों के लिए फ्लेक्सी फेयर हटा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिन ट्रेनों में महीने में औसतन 50 से 75 प्रतिशत के बीच सीटें भरती हैं, उनमें से कुछ ट्रेनों में तीन महीने की अवधि (जब यात्रियों की संख्या कम रहती है) के लिए फ्लेक्सी फेयर हटा दिया जाएगा। घोष ने कहा कि सभी श्रेणियों में मौजूदा 1. 5 गुना सीमा घटा कर 1. 4 गुना कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2 एसी, 3 एसी और एसी चेयर कार में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए सभी ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर के साथ अंतिम किराए में 20 फीसदी की श्रेणीबद्ध छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 12277 हावड़ा पुरी शताब्दी एक्सप्रेस में 15 मार्च 2019 से यात्रा के लिए फ्लेक्सी फेयर प्रायोगिक आधार पर छह महीने के लिए पूरी तरह से हटा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि फरवरी, मार्च और अगस्त के महीनों में 12020 रांची हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, 12278 पुरी हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस और 12453 रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में फ्लेक्सी फेयर हटा लिया जाएगा। पूर्व रेलवे के प्रवक्ता एस महापात्रा ने बताया कि 15 मार्च 2019 से 31 मार्च 2019 तक (पखवाड़े भर के लिए) प्रायोगिक आधार पर 12041 हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस और 12042 न्यू जलपाईगुड़ी हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस में फ्लेक्सी फेयर हटाया गया है।    

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!