वाराणसी और मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की करवानी पड़ी आपात लैंडिंग, 24 घंटे में तीसरी घटना

Edited By Yaspal,Updated: 06 Jan, 2019 08:41 PM

flight landing on the varanasi and mumbai airport caused the landing

हांगकांग से दिल्ली जा रहे स्पाइसजेट के विमान को इंजन में खराबी के कारण रविवार को उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई...

बिजनेस डेस्कः हांगकांग से दिल्ली जा रहे स्पाइसजेट के विमान को इंजन में खराबी के कारण रविवार को उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलबीएसआईए) पर ‘इमरजेंसी लैंडिंग’ करानी पड़ी।
PunjabKesari
एलबीएसआईए के निदेशक ए के राय ने बताया कि सुबह करीब सवा दस बजे स्पाइसजेट के 737 बोइंग मैक्स की सकुशल इमरजेंसी लैंडिंग हुई, जिसमें एक बच्चे समेत कुल 141 लोग सवार थे। सभी सवारी सुरक्षित हैं तथा उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।


उन्होंने बताया कि एलबीएसआईए को सूचना मिली थी कि विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई तथा इमजेंसी लैंडिंग की जरूरत है। इस आधार पर तत्काल तमाम एहतियाती उपाये किये गए तथा समय रहते विमान की सकुशल लैडिंग हुई। इसके बाद बेहद सावधानी के साथ सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया।
PunjabKesari
वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर भी एक फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी। एयर इंडिया एक्सप्रेस IX-247, मुंबई-दुबई फ्लाइट की हाइड्रोलिक विफलता के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!