गुजरात में बनेगी उड़ने वाली कार, सड़क पर ट्रैफिक होने पर खुद ही भरेगी आसमान में उड़ान

Edited By Seema Sharma,Updated: 11 Oct, 2020 11:04 AM

flying car will be built in gujrat

कई बार हम ऑफिस या किसी जरूरी काम से घर से निकलते हैं तो ऐसा बहुत कम होता है कि ट्रैफिक या फिर लंबे जाम से दो-चार न होना पड़े। तब मन में आता है कि काश हम उड़कर झट से वहां पहुंच पाते, काश हमारी कार को पंख लगे होते। अब आपका यह काश सच में बदलने जा रहा...

नेशनल डेस्कः कई बार हम ऑफिस या किसी जरूरी काम से घर से निकलते हैं तो ऐसा बहुत कम होता है कि ट्रैफिक या फिर लंबे जाम से दो-चार न होना पड़े। तब मन में आता है कि काश हम उड़कर झट से वहां पहुंच पाते, काश हमारी कार को पंख लगे होते। अब आपका यह काश सच में बदलने जा रहा है। जी हां, भारत में एक ऐसी कार आ रही है जो ट्रैफिक में फंसने पर आपको आसमान में उड़ा ले जाएगी। बता दें कि नीदरलैंड की Pal-V (पर्सनल एयर लैंड व्हीकल) जल्द ही गुजरात में अपना प्लांट लगाएगी। नीदरलैंड की फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी Pal-V गुजरात में प्लांट लगाने जा रही है। यह गाड़ी आपको ट्रैफिक में कार की फीलिंग देगी और ट्रैफिक से निकल कर सीधे उड़ान भरना हो तो आपको केवल 30 बाय 30 फीट की खुली जगह चाहिए होगी।

 

भारत में इस कार की कीमत लगभग 3.5 से 4 करोड़ रुपए होगी। एक खबर के मुताबिक PAL-V के वाइस प्रेसिडेंट कार्लो मासबोमिले और गुजरात के प्रधान सचिव एम के दास के बीच MOU भी साइन हो चुके हैं। कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, राज्य सरकार PAL-V को प्लांट सेटअप करने के लिए हर तरह की मंजूरी मिलने में मदद कर रही है। PAL-V के इंटरनेशनल बिजनेस वाइस प्रेसिडेंट कार्लो मासबोमिले ने बताया कि चलती कार 3 मिनट में दौड़ते हुए उड़ती कार में तब्‍दील हो जाएगी, जब ये लैंड करेगी तब उसका एक इंजन काम करेगा जिससे गति सीमा 160 किमी प्रति घंटे की रहेगी।

 

Pal-V भारत में ऑटो या एविएशन से जुड़ी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करना चाहती है और गुजरात में करीब 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर अपना प्लांट लगाना चाहती है। PAL-V ने कहा कि यह तो बताना मुश्किल है कि भारत में ऐसी कार कब आएगी लेकिन भविष्य में भारत की सड़कों पर फ्लाइंग कार जरूर दौड़ेगी। पेरिस में जून 2021 से फ्लाइंग टैक्सी सर्विस शुरू हो सकती है और इसे 2024 ओलंपिक में टूरिस्ट के लिए उपयोग किया जा सकता है। उससे पहले इसे अच्छे से टेस्ट किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!