रांची हाईकोर्ट से लालू यादव को झटका, 30 अगस्त तक करना होगा सरेंडर

Edited By Seema Sharma,Updated: 24 Aug, 2018 01:58 PM

fodder scam jharkhand hc asks lalu yadav surrender by august 30

चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव को बड़ा झटका देते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी औपबंधिक जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। लालू ने औपबंधिक ज़मानत 3 महीने बढ़ाने की याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट

पटनाः चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव को बड़ा झटका देते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी औपबंधिक जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। लालू ने औपबंधिक ज़मानत 3 महीने बढ़ाने की याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 30 अगस्त तक लालू को सरेंडर करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने लालू की पैरवी की लेकिन कोर्ट ने सभी दलीलों को खारिज कर दिया।
PunjabKesari
वहीं सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि लालू मुंबई से इलाज कराकर आते हैं और अपने घर चले जाते हैं। कोर्ट ने कहा कि लालू जमानत का गलत फायदा उठा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्विटर लालू के अस्पताल की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थी और साथ में लिखा कि वह एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट मुंबई में अपने पिता का पता करने आया है।
PunjabKesari
तेजस्वी ने लिखा कि पिता की लगातीर गिर रही सेहत और इन्फेक्शन में बढ़ोतरी से काफी चिंतित हूं। तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने लालू के जल्द ठीक होने की कामना की थी।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!