अब प्लास्टिक की बोतलों में नहीं मिलेगा पेप्सी,कोका कोला और पानी

Edited By shukdev,Updated: 09 Sep, 2019 09:19 PM

food ministry asked to explore alternative packaging for drinking water

खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने बोतलबंद पानी बेचने वाली पेप्सी और कोका कोला जैसी कंपनियों को तीन दिनों में पैकेजिंग की वैकल्पिक सामग्री का सुझाव देने को कहा है। पासवान स्वास्थ्य और पर्यावरण पर प्लास्टिक के प्रभाव के कारण...

नई दिल्ली: खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने बोतलबंद पानी बेचने वाली पेप्सी और कोका कोला जैसी कंपनियों को तीन दिनों में पैकेजिंग की वैकल्पिक सामग्री का सुझाव देने को कहा है। पासवान स्वास्थ्य और पर्यावरण पर प्लास्टिक के प्रभाव के कारण पैकेजिंग में इसके उपयोग पर पाबंदी के पक्षधर हैं। उन्होंने सोमवार को बताया कि मंत्रिमंडल सचिव की अध्यक्षता में एक अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन किया गया है। इस समिति को एक ही बार में या चरणबद्ध तरीके से एकल उपयोग वाले प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर गौर करने के लिए कहा गया है। 

PunjabKesari
पासवान ने सोमवार को बोतलबंद पानी उद्योग और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ बैठक की जिसमें पीने के पानी को पैकबंद करने के लिए एकल उपयोग वाली प्लास्टिक की बोतलों का उपयुक्त विकल्प खोजने के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में, उपभोक्ता मामलों के सचिव ए के श्रीवास्तव तथा पर्यावरण और रासायनिक मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा भारतीय मानक ब्यूरो(बीआईएस), खाद्य नियामक एफएसएसएआई, आईआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी, उपस्थित थे। 

PunjabKesari
मंत्री ने कहा,‘मानव और पशुओं के स्वास्थ्य के साथ साथ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में प्लास्टिक की बड़ी भूमिका है। हमने गायों के पेट में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक पाये जाने की खबरें सुनी है।' पासवान ने कहा कि ‘रीसाइक्लिंग' (पुनर्चक्रीकरण) भी कोई स्थायी समाधान नहीं है, इसलिए एक विकल्प खोजने की जरूरत है, जो समान रूप से सस्ती और विश्वसनीय हो। उन्होंने कहा कि शुद्ध कागज की बोतल भी कोई विकल्प नहीं हो सकता क्योंकि उससे बनने वाले पैक में कुछ प्लास्टिक मिला होता है। 

PunjabKesari
मंत्री ने कहा,‘हमें इस बैठक के दौरान पैकबंद पेयजल का कोई ठोस विकल्प नहीं मिला है। इसलिए, मैंने सभी निर्माताओं से अपने सुझाव 11 सितंबर तक भेजने को कहा है।' उन्होंने कहा कि उनकी सिफारिशों को प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) और अंतर-मंत्रालयी समिति को भेजा जाएगा। पासवान ने कहा कि इस बारे में सरकार द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा, ‘मैं अपील करना चाहता हूं कि प्लास्टिक की वजह से प्रदूषण और विभिन्न बीमारियां फैलती हैं। पुनर्चक्रण एक विकल्प है लेकिन यह एक स्थाई समाधान नहीं है। स्थाई समाधान यह है कि प्लास्टिक को हटाया जाना चाहिए और इस पर प्रतिबंध होना चाहिए।'

PunjabKesari
मंत्री से जब इस प्रतिबंध के कारण उद्योग और अर्थव्यवस्था पर होने वाले प्रभावों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध से रोजगार प्रभावित नहीं होगा क्योंकि वैकल्पिक सामग्री के कारण रोजगार पैदा होगा। मंत्री ने कहा कि रेल मंत्रालय, जो 'रेल नीर' ब्रांड के तहत पैकबंद पेयजल बनाता और बेचता है, भी इस मुद्दे पर विचार कर रहा है। ‘ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ नेचुरल मिनरल वाटर इंडस्ट्री' के सचिव बेहराम मेहता ने कहा कि पैकेज्ड पानी उद्योग, पीईटी (पॉलीइथिलीन टेरेफ्थेलेट) का इस्तेमाल करती है, जिसका 100 फीसदी पुनचक्रीकरण किया जा सकता है और इसका वैश्विक स्तर पर इस्तेमाल किया जाता है।PunjabKesari
उन्होंने कहा कि पैकबंद पानी उद्योग ने 92 प्रतिशत रीसाइक्लिंग का स्तर हासिल किया है और जल्द ही इस मामले में 100 प्रतिशत हासिल कर लेगा। मेहता, जो एवीए नेचुरल मिनरल के प्रबंध निदेशक हैं, ने कहा कि बोतलबंद पानी उद्योग का आकार 30,000 करोड़ रुपए का है। पूरे प्लास्टिक उद्योग 7.5 लाख करोड़ रुपए का है और इसमें सात करोड़ लोगों की रोजी रोटी जुड़ी है। मेहता ने जोर देकर कहा कि कागज, कांच और स्टील न तो एक किफायती विकल्प हैं और न ही पर्यावरण के अनुकूल हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!