फुटवियर से फर्नीचर तक, जानें बजट में 'क्या सस्ता, क्या महंगा'

Edited By Yaspal,Updated: 01 Feb, 2020 07:41 PM

footwear to furniture know what s cheap what s expensive in the budget

वित्त वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट में अप्रत्यक्ष करों में वृद्धि के प्रस्ताव से कप प्लेट और रसोई में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान से लेकर, दीवार के पंखे खाद्य तेल आदि उत्पादों तक के दाम बढ़ जाएंगे। बजट प्रस्तावों से सिगरेट, तंबाकू समेत आयात किए...

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट में अप्रत्यक्ष करों में वृद्धि के प्रस्ताव से कप प्लेट और रसोई में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान से लेकर, दीवार के पंखे खाद्य तेल आदि उत्पादों तक के दाम बढ़ जाएंगे। बजट प्रस्तावों से सिगरेट, तंबाकू समेत आयात किए जाने वाले उत्पाद जैसे खाद्य तेल, पंखा, टेबल, फुटवियर (जूते-चप्पल) और फर्नीचर महंगे होंगे। इसके अलावा, घर में इस्तेमाल होने वाले छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक सामान, रोजाना जरूरत की चीजें जैसे पेन, कॉपी, हेयर ड्रायर, कूकर और फूड ग्राइंडर भी महंगे होंगे। वहीं दूसरी ओर, शुल्क में प्रस्तावित कटौती से अखबारी कागज (न्यूजप्रिंट), खेलकूद के सामान, माइक्रोफोन सस्ते होंगे।
PunjabKesari

क्या हुआ महंगा...

  • बटर घी (घी), बटर ऑयल, खाद्य तेल, मूंगफली बटर (पीनट बटर) - मट्ठा, मसलिन, मक्का, चुकंदर के बीज, कोल्ड स्टोरेज आलू - चुइंग गम, डायटरी सोया फाइबर, आइसोलेडेट सोया प्रोटीन - छिलके वाला अखरोट
  • जूते-चप्पल, दाढ़ी बनाने वाले शेवर, हेयर क्लिप, बाल में लगाने वाली पिन, कंघी, बाल घुंघराले वाले उपकरण, हेयर रीमूवर उपकरण - रसोई में इस्तेमाल होने वाले बर्तन, बोनचाइना-मिट्टी-पोर्सलीन से बने बर्तन, वाटर फिल्टर, कांच के बर्तन - चीनी मिट्टी या पोर्सलीन से बने सजावटी सामान - माणिक, पन्ना, नीलम, बिना तराशे रंगीन रत्न-ताले
  • हाथ चलनी, बिजली से चलने वाले पंखे

PunjabKesari

  • छोटे ब्लोअर, वॉटर हीटर, इमर्शन रॉड (पानी गर्म करने वाली छड़) - हेयर ड्रायर और बिजली से चलने वाला प्रेस (इस्त्री) - ग्राइंडर, ओवन, कुकर, ग्रिल (खाना पकाने वाला) - चॉय और कॉफी बनाने वाली मशीन और टोस्टर - फर्नीचर, लैंप और प्रकाश उपकरण, कीट मारने वाले उपकरण - खिलौने, पेन-कॉपी समेत स्टेशनरी उत्पाद, कृत्रिम फूल, घंटी, मूर्ति, ट्रॉफी - मोबाइल फोन का प्रिंडेट सर्किट बोर्ड एसेंबली, डिस्प्ले पैनल, टच एसेंबली, फिंगरप्रिंट रीडर सरकार ने सिगरेट, हुक्का, चबाने वाली तंबाकू, खुशबू युक्त जर्दा तंबाकू

PunjabKesari
ये चीजें हुईं सस्ती
वहीं दूसरी तरफ सरकार ने बजट में कुछ सामानों पर कर की दर को कम भी किया है, जिससे न्यूज प्रिंट, खेल सामान और माइक्रोफोन आदि सामान सस्ते भी होंगे।
PunjabKesari  

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!