अमेरिकी विदेश मंत्री से बोले जयशंकर-अफगानिस्तान में शांति के लिए सभी पक्षों में गंभीरता जरूरी

Edited By Seema Sharma,Updated: 29 Jul, 2021 03:11 PM

for peace in afghanistan seriousness is necessary from all sides jaishankar

भारत ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को लेकर सभी पक्षों में गंभीरता होनी जरूरी है और देश की स्वतंत्रता एवं संप्रभुता तभी बच सकती है जब इसे दुर्भावना पूर्ण प्रभावों से मुक्त रखा जाए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी...

नेशनल डेस्क: भारत ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को लेकर सभी पक्षों में गंभीरता होनी जरूरी है और देश की स्वतंत्रता एवं संप्रभुता तभी बच सकती है जब इसे दुर्भावना पूर्ण प्रभावों से मुक्त रखा जाए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से द्विपक्षीय बैठक के बाद यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बातचीत मुख्यत: क्षेत्रीय मुद्दों खासकर अफगानिस्तान पर केन्द्रित रही जहां से अमेरिका की सेना हट रही है।

 

डॉ. जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान के बारे में यह बहुत आवश्यक है कि शांति प्रक्रिया को सभी पक्ष गंभीरता से लें। विश्व समुदाय एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक, संप्रभु एवं स्थिर अफगानिस्तान देखना चाहते हैं जो खुद और अपने पड़ोसियों के साथ शांति से रहे। लेकिन स्वतंत्रता एवं संप्रभुता तभी सुनिश्चित की जा सकती है जब यह प्रक्रिया दुर्भावना पूर्ण प्रभावों से मुक्त रहे। विदेश मंत्री का इशारा पाकिस्तान के बारे में था जिसकी अफगान सीमा पर आतंकवादियों का जमावड़ा है। विदेश मंत्री ने कहा कि इकतरफा ढंग से किसी की इच्छा को थोपना स्वाभाविक रूप से लोकतांत्रिक नहीं होगा और उससे स्थिरता भी नहीं आएगी। ना ही इसे किसी प्रकार की वैधानिकता दी जा सकती है।

 

बीते दो दशकों के दौरान अफगान समाज को मिली उपलब्धियों खासकर महिला, अल्पसंख्यकों एवं सभी सामाजिक स्वतंत्रता स्वयं प्रमाण हैं। हमें सामूहिक रूप से इसकी रक्षा करनी होगी। उन्होंने आगाह किया कि अफगानिस्तान हर हाल में आतंकवाद का घर ना बने और ना ही शरणार्थियों का स्रोत। विदेश मंत्री ने हिंद प्रशांत क्षेत्र के बारे में बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि भारत की द्दष्टि से हिंद प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता प्रगति एवं समृद्धि की अलग प्रकार की चुनौतियां हैं। क्वाड के फ्रेमवर्क में हम समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद निरोधक उपायों, कनेक्टिविटी और अवसंरचना, साइबर एवं डिजीटल चुनौतियां, कोविड से निपटने के उपाय, जलवायु, शिक्षा एवं टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखला के लिए काम कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि इस बात से हम सहमत हैं कि विश्व सीमा पार आतंकवाद को कभी स्वीकार नहीं करेगा। बैठक में जलवायु परिवर्तन के एजेंडा 2030, स्वच्छ ऊर्जा के लिए वित्तपोषण के बारे में भी बात हुई।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!