Forbes 2020: दुनिया की 100 पावरफुल वुमन लिस्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Dec, 2020 10:42 AM

forbes 2020 nirmala sitharaman also in 100 most powerful women

केंद्रीय वित्त मंत्री और भाजपा नेता निर्मला सीतारमण के नाम पर एक और उपलब्धि जुड़ गई है। निर्मला सीतारमण को फोर्ब्स (Forbes) में दुनिया की सर्वाधिक 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है। निर्मला सीतारमण के अलावा इस सूची में अमेरिका की...

नेशनल डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री और भाजपा नेता निर्मला सीतारमण के नाम पर एक और उपलब्धि जुड़ गई है। निर्मला सीतारमण को फोर्ब्स (Forbes) में दुनिया की सर्वाधिक 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया है। निर्मला सीतारमण के अलावा इस सूची में अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ और एचसीएल इंटरप्राइज की CEO रोशनी नडार मल्होत्रा भी हैं। जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल लगातार 10वें साल सूची में टॉप पर हैं। निर्मला सीतारमण इस सूची में 41वें स्थान पर हैं जबकि कमला हैरिस तीसरे स्थान पर। 17वीं वार्षिक ‘फोर्ब्स पावर लिस्ट’ में 30 देशों की महिलाएं शामिल हैं। इस सूची में दस देशों की प्रमुख, 38 सीईओ और पांच मनोरंजन क्षेत्र से जुड़ी महिलाएं हैं।

PunjabKesari

Forbes की सूची के मुताबिक

  • निर्मला सीतारमण 41वें स्थान पर 
  • रोशनी नडार मल्होत्रा 55वें स्थान पर 
  • किरण मजूमदार शॉ 68वें नंबर पर
  • लैंडमार्क समूह की प्रमुख रेणुका जगतियानी 98वां स्थान पर हैं।
  • न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न (Jacinda Ardern) दूसरे स्थान पर हैं 
  • ताईवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन 37वें स्थान पर। बता दें कि साई इंग वेन ने कोरोना महामारी से अपने देश को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोरोना के खिलाफ जंग को ताइवान ने बेहतर तरीके से लड़ा और पूरी दुनिया में उसकी काफी तारीफ भी हुई है।
  • अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनाइटेड पार्सल सर्विस कैरोल की नई सीईओ 11वें स्थान पर हैं।कैलिफोर्निया के क्लोरोक्स लिंडा रेंडले की प्रमुख को 87वां स्थान मिला है।

PunjabKesari

इसलिए एजेंला मर्केल टॉप पर
फोर्ब्स की सूची में पिछले 10 साल जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल टॉप पर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक मर्केल यूरोप की प्रमुख नेता हैं और जर्मनी को वित्तीय संकट से उबारकर क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का नेतृत्व कर रही हैं। 

PunjabKesari

ये भी सूची में शामिल
फोर्ब्स की सूची में बिल और मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सहअध्यक्ष मिलिंडा गेट्स (5वां स्थान), अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी (7वां स्थान), फेसबुक की मुख्य संचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग (22वां स्थान), बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (39वां स्थान), ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (46वां स्थान), रिहाना (69वां स्थान) और बेयोंसे (72वां स्थान) भी शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!