चीन पर बरसे विदेश मंत्री जयशंकर, बोले-LAC पर शांति नहीं चाहता ड्रैगन...कम नहीं की सैनिकों की संख्या

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Jan, 2021 02:40 PM

foreign minister jaishankar lashed out at china

पूर्वी लद्दाख में पिछले साल हुईं घटनाओं को लेकर चीन के साथ LAC पर चल रहे गतिरोध के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इससे दोनों देशों के रिश्तों पर काफी असर पड़ा है। जयशंकर ने कहा कि चीन ने लद्दाख में अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर न सिर्फ सैनिकों...

नेशनल डेस्क: पूर्वी लद्दाख में पिछले साल हुईं घटनाओं को लेकर चीन के साथ LAC पर चल रहे गतिरोध के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इससे दोनों देशों के रिश्तों पर काफी असर पड़ा है। जयशंकर ने कहा कि चीन ने लद्दाख में अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर न सिर्फ सैनिकों की संख्या को कम करने की प्रतिबद्धता का अनादर किया, बल्कि शांति भंग करने की इच्छा भी दर्शाई है। इन घटनाओं से जाहिर होता है कि चीन शांति नहीं चाहता है।

PunjabKesari

विदेश मंत्री ने कहा कि हमें चीन के रुख में बदलाव और सीमाई इलाकों में बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती पर अब भी कोई विश्वसनीय स्पष्टीकरण नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हमारे सामने मुद्दा यह है कि चीन का रुख क्या संकेत देना चाहता है, ये कैसे आगे बढ़ता है और भविष्य के संबंधों के लिए इसके क्या निहितार्थ हैं। जयशंकर ने पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर कहा कि साल 2020 में हुई घटनाओं ने हमारे संबंधों पर वास्तव में अप्रत्याशित दबाव बढ़ा दिया है।संबंधों को आगे तभी बढ़ाया जा सकता है जब वे आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता, आपसी हित जैसी परिपक्वता पर आधारित हों।

PunjabKesari

विदेश मंत्री ने कहा कि अगर संबंधों को स्थिर और प्रगति की दिशा में लेकर जाना है तो नीतियों में पिछले तीन दशकों के दौरान मिले सबकों पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि जो समझौते हुए हैं, उनका पूर्णतया पालन किया जाना चाहिए। जयशंकर ने कहा कि सीमाई इलाकों में शांति चीन के साथ संबंधों के संपूर्ण विकास का आधार है, अगर इसमें कोई व्यवधान आएगा, तो निसंदेह बाकी संबंधों पर भी इसका असर पड़ेगा। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-चीन संबंध दोराहे पर हैं और चुने गए विकल्पों का न केवल दोनों देशों बल्कि पूरी दुनिया पर गहरा प्रभाव होगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!