टीआरपी घोटाला : BARC के पूर्व CEO पार्थो दासगुप्ता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Edited By rajesh kumar,Updated: 30 Dec, 2020 06:13 PM

former barc ceo partho dasgupta sent to 14 day judicial custody

स्थानीय अदालत ने रेटिंग एजेंसी बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उन्हें टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स) घोटाला के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

नेशनल डेस्क: स्थानीय अदालत ने रेटिंग एजेंसी बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उन्हें टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स) घोटाला के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद दासगुप्ता को अदालत में पेश किया गया था। उन्होंने जमानत की अर्जी भी दी है। उनके वकील कमलेश घुमरे ने दलील दी कि दासगुप्ता ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के सीईओ जरूर थे लेकिन उनके ऊपर निर्देशक मंडल और एक अनुशासनात्मक समिति थी। वकील ने कहा कि वह बार्क के सर्वेसर्वा नहीं थे। 

उन्होंने कहा कि वह रेटिंग प्रणाली से छेड़छाड़ नहीं कर सकते थे। अदालत मामले पर अगली सुनवाई एक जनवरी को करेगी। मुंबई पुलिस का आरोप है कि दासगुप्ता ने अपने पद का दुरुपयोग किया और कुछ टीवी चैनलों की टीआरपी के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार, जिन घरों से टीआरपी के लिए नमूने एकत्र किए जाते थे उन्हें रिश्वत देकर टीआरपी में छेड़छाड़ की गई।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!