भाजपा में शामिल हुए ISRO के पूर्व प्रमुख, अमित शाह ने दिलाई सदस्यता

Edited By vasudha,Updated: 28 Oct, 2018 01:53 PM

former head of isro join bjp

अगले साल होने वाले आम चुनावों की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार केरल का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उनके ​हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। इसरो के पूर्व प्रमुख माधवन नायर भाजपा में शामिल हो गए हैं...

नेशनल डेस्क: अगले साल होने वाले आम चुनावों की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार केरल का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उनके ​हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। इसरो के पूर्व प्रमुख माधवन नायर भाजपा में शामिल हो गए हैं। 
PunjabKesari
माधवन ने केरल के त्रिवेंद्रम में अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वह पिछले कुछ महीने से भाजपा के कार्यक्रमों में मौजूदगी दर्ज करा रहे थे। सदस्यता ग्रहण करने के आद उन्होंने कहा कि विकास के लिए मोदीजी के विचारों में मेरी रुचि है। हालांकि, भाजपा के लिए बहुत कम समय के लिए काम किया। अब अमित शाह ने आधिकारिक तौर पर मुझे मौका दिया।
PunjabKesari

बता दें कि नायर इसरो के अंतरिक्ष विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही वो वहां के सचिव पद पर भी कार्यरत थे। 1998 में उन्हें पद्म भूषण और 2009 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 1966 में केरल विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि ग्रहण की और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुंबई में प्रशिक्षण प्राप्त किया।  

PunjabKesari
माधवन इसरो के अध्यक्ष पद पर वो करीब 6 सालों तक रहे और इस दौरान उन्होंने कई मिशनों को सफलतापूर्वक पूरा किया। उनके कार्यकाल के दौरान इसरो ने 25 सफल मिशन पूरे किए जिनमें र्टोसैट-1, हैमसैट-1, इन्सैट-4ए, पीएसएलवी-सी5, जीएसएलवी-एफ़1 से लेकर पीएसएलवी-12, पीएसएलवी-C14 और ओशनसैट-2 तक कई और भी शामिल हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!