पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा बोले, पूर्ण बजट पेश करना असंवैधानिक

Edited By Yaspal,Updated: 28 Jan, 2019 09:25 PM

former union minister yashwant sinha says

वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने सोमवार को कहा कि यदि मोदी सरकार 01 फरवरी को पूर्ण बजट पेश करती है तो यह असंवैधानिक होगा। सिन्हा ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यदि सरकार संसद के 31 जनवरी से 13 फरवरी तक होने वाले...

नई दिल्लीः वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने सोमवार को कहा कि यदि मोदी सरकार 01 फरवरी को पूर्ण बजट पेश करती है तो यह असंवैधानिक होगा। सिन्हा ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यदि सरकार संसद के 31 जनवरी से 13 फरवरी तक होने वाले बजट सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करती है या वित्त विधेयक संसद में रखती है तो इससे लोकसभा चुनाव पर असर पड़ सकता है। पारंपरिक रूप से चुनावी वर्ष में कार्यकाल पूरा कर रही सरकार अंतरिम बजट पेश करती है जिसमें लेखानुदान मांगें होती हैं।

मोदी सरकार पर साधा निशाना
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा दिये जाने वाले आर्थिक आँकड़ों से विश्वास उठ गया है। सकल घरेलू उत्पाद के पुराने आँकड़ों में बदलाव पर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा ‘‘यदि हम वास्तव में सबसे तेजी से बढऩे वाली अर्थव्यवस्था होते तो कृषि की स्थिति बदहाल नहीं होती, विकास रोजगार रहित नहीं होता। आँकड़ों को घुमाने-फिराने की जरूरत नहीं होती।’’

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुये उन्होंने आरोप लगाया कि इस समय सत्ता ‘‘एक व्यक्ति और एक कार्यालय’’ में केंद्रित है। कांग्रेस की ओर से प्रियंका वाड्रा को सक्रिय राजनीति में उतारने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वह उनका प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि श्रीमती वाड्रा का असर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर दिखने लगा है।

भ्रष्टाचार के बारे में सिन्हा ने कहा ‘‘राफेल रक्षा सौदे को छोड़कर भ्रष्टाचार के कई मामले हैं जो सामने नहीं आये हैं। जितनी बड़ी संख्या में गलत काम करने वाले देश छोड़कर गये हैं वह अभूतपूर्व है।’’

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!