ओएलएक्स से जानकारी लेकर फेसबुक पर बेच डाली किसी की स्कूटी

Edited By Monika Jamwal,Updated: 03 Jun, 2020 12:14 PM

fradulants sold scooty on olx

बेचने के लिए स्कूटी की फोटो और अपना व्यक्तिगत ब्यौरा ओएलएक्स पर डालना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया।

साम्बा : बेचने के लिए स्कूटी की फोटो और अपना व्यक्तिगत ब्यौरा ओएलएक्स पर डालना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। एक साईबर ठग ने स्कूटी की फोटो और बाकी जानकारी शेयर कर कई लोगों को यह स्कूटी बेच डाली।     मामला जिले के रामगढ़ क्षेत्र का है। सुखविंद्र सिंह ने अपनी स्कूटी बेचने के लिए उसकी फोटो व डिटेल ओएलएक्स पर अपलोड कर दी। ओएलएक्स से इस स्कूटी की फोटो को उठाकर किसी साइबर ठग ने फेसबुक पर बेचने के लिए डाल दी। मार्कि ट में करीब 50 हजार रुपए मूल्य की कीमत भी 30 हजार रुपए रख दी। फेसबुक पर जालसाज की इस पोस्ट को देखकर कई लोग उसकी ठगी का शिकार हो गए। जालसाज ने लोगों को इस कदर विश्वास में लिया कि लोगों ने उसके बैंक खाते में पैसे भी जमा करवा दिए। लेकिन स्कूटी नहीं मिली तो ठगी का शिकार हुए लोग पुलिस थाने में पहुंचे व धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। चूंकि स्कूटी सुखविंद्र के नाम पर थी इसलिए पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया। वहीं सुखविंद्र को इस बात की भनक तक नहीं थी कि उसके द्वारा ओएलएक्स पर डाली गई स्कूटी बेच दी गई है। वहीं सुखविंद्र सिंह ने बाद में रामगढ़ पुलिस थाने में इसके बारे में शिकायत दर्ज करवाई। 

PunjabKesari
    बताया गया है कि यह जालसाज खुद को श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ सब इंस्पेक्टर बताता था और स्कूटी खरीदने के लिए फोन कॉल करने वालों को विश्वास दिलाने के लिए अपना पहचान पत्र और आधार कार्ड भी भेजता था जो जांच के दौरान फर्जी पाए गए। इन कार्डस पर लगी तस्वीर किसी और व्यक्ति की थी जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह मृत व्यक्ति की फोटो से बनाए गए फर्जी पहचान पत्र को स्कूटी बेचने के लिए प्रयोग करता रहा। यह फोटो स्कूटी मालिक सुखविदर के स्वर्गवासी भाई की थी जो संभवत: उसने सुखविंद्र के फेसबुक अकाउंट से निकाली थी। फर्जी आइकार्ड में जालसाज खुद को सुखविंद्र बताता था। पुलिस के पास फर्जी पोस्ट से लोगों को ठगने वाले इस जालसाज के बैंक खाते से जुड़ी सभी जानकारियां हैं व उसका मोबाइल नंबर भी हैै। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। 
 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!