फ्रांस का भारत के नाम संदेश, कहा- नोट्रे डेम घटना के बाद दिए समर्थन के लिए ' धन्यवाद'

Edited By vasudha,Updated: 16 Apr, 2019 03:42 PM

france say thanks to india about notre dame incident

भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिगलर ने मंगलवार को कहा कि पेरिस के ऐतिहासिक नोट्रे-डेम गिरजाघर में लगी भीषण आग के बाद भारत के लोगों की ओर से मिले प्यार से बेहद अभिभूत हूं...

इंटरनेशनल डेस्क: भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिगलर ने मंगलवार को कहा कि पेरिस के ऐतिहासिक नोट्रे-डेम गिरजाघर में लगी भीषण आग के बाद भारत के लोगों की ओर से मिले प्यार से बेहद अभिभूत हूं। विश्व धरोहर स्थल के रूप में घोषित 800 साल से अधिक पुराने गिरिजाघर को विश्व भर में सबसे प्रख्यात ऐतिहासिक स्थल में से एक माना जाता है और इसे देखने के लिए कई देशों के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं।
  PunjabKesari 

राजदूत जिगलर ने ट्वीट किया कि नोट्रे डेम डे पेरिस आग के बाद पूरे भारत से भेजे गए संदेशों से अभिभूत हूं। ऐसे वक्त में ही आप दोस्ती के मूल्य को समझते हैं। गिरजाघर में लगी विनाशकारी आग की खबर फैलने के तुरंत बाद कई भारतीयों ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया। कई लोगों ने वहां के अपने दौरे को याद किया और कई अन्य ने वहां खिंचाई गई अपनी तस्वीरें साझा की।
    PunjabKesari

गौतम दामोदरन नामक व्यक्ति ने ट्वीट किया कि मेरी संवेदनाएं फ्रांस के लोगों के साथ हैं। नोत्रे डेम के 850 साल पुराने इतिहास से हमें मजबूत बनने का सबक मिलता है और हम बनेंगे। भारत की ओर से ढेर सारा प्यार। बहरहाल, पेरिस के ऐतिहासिक नोट्रे-डेम कैथेड्रल में सोमवार को लगी आग पर करीब 15 घंटे की मेहनत के बाद आखिरकार काबू पा लिया गया। लेकिन आग से इस ऐतिहासिक धरोहर को गंभीर नुकसान पहुंचा है। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!