मुफ्त सफर: ई श्रीधरन बोले- 'चुनावी फायदे' के लिए मेट्रो को बर्बाद न करे दिल्ली सरकार

Edited By Yaspal,Updated: 22 Jun, 2019 01:29 AM

free metro travel metro man sreedharan writes to deputy cm manish sisodia

दिल्ली मेट्रो के पूर्व निदेशक मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के जरिए दिल्ली में ‘मेट्रो में महिलाओं को फ्री यात्रा’ को लेकर आलोचना की है। मेट्रो मैन ने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली...

नेशनल डेस्कः दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के पूर्व प्रमुख और ‘मेट्रो मैन' के नाम से मशहूर ई श्रीधरन ने आरोप लगाया कि महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा संबंधी दिल्ली सरकार का प्रस्ताव एक ‘‘चुनावी पैंतरा''है। उन्होंने केजरीवाल सरकार से चुनावी फायदे के लिए इस कुशल और सफल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को ‘‘बर्बाद नहीं'' करने का अनुरोध किया।
PunjabKesari
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लिखे एक पत्र में श्रीधरन ने कहा कि मुफ्त यात्रा से अधिक भीड़भाड़ होगी और हादसे होने की आशंका पैदा होगी। इस संबंध में दिल्ली सरकार या आप से तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। श्रीधरन ने 20 जून की तिथि को सिसोदिया को लिखे पत्र में यह बात कहीं। इससे कुछ दिन पहले आप नेता ने श्रीधरन को पत्र लिखकर आप सरकार की योजना को लेकर उनके विरोध पर ‘‘आश्चर्य'' जताया था।
PunjabKesari
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘ मैं आप की योजना का विरोध नहीं कर रहा हूं। मैं मेट्रो में केवल मुफ्त यात्रा के विचार पर आपत्ति कर रहा हूं। अगर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी गई तो समाज के दूसरे वर्गों का क्या होगा जैसे कि छात्र, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक जो कि इसके ज्यादा हकदार हैं।'' डीएमआरसी के प्रधान सलाहकार ने कहा कि दुनिया में कोई भी मेट्रो महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा नहीं देती है।
PunjabKesari
उन्होंने पत्र में लिखा कि दिल्ली सरकार द्वारा डीएमआरसी को दिये जाने वाला कोई भी मुआवजा ‘कर-दाताओं' का पैसा है और एक कर दाता को यह सवाल करने का अधिकार है कि केवल महिलाओं को ही मुफ्त यात्रा की सुविधा क्यों दी जा रही है। श्रीधरन ने पत्र में आरोप लगाया, ‘‘हर कोई जानता है कि यह अगले विधानसभा चुनाव में महिलाओं के वोट हासिल करने का एक चुनावी पैंतरा है।'' उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘मैं आपकी सरकार से चुनावी फायदे के लिए दिल्ली मेट्रो जैसी इस कुशल और सफल सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बर्बाद नहीं करने की अपील करता हूं।''

सिसोदिया ने डीएमआरसी के पूर्व प्रमुख को लिखे पत्र में उनसे अपने रूख पर फिर से विचार करने के साथ कहा था कि वह (श्रीधरन) आप सरकार के इस प्रगतिशील कदम को आगे बढ़ाने के लिए ‘‘आशीर्वाद'' दें। इससे पहले आप सरकार की इस प्रस्तावित योजना का विरोध करते हुए श्रीधरन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं होने का आग्रह किया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!