अमृतसरी कुल्चा से लेकर महंगी कार तक, अरुण जेटली को था इन चीजों का शौक

Edited By Yaspal,Updated: 24 Aug, 2019 08:23 PM

from amritsari kulcha to an expensive car arun jaitley was fond of these things

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद एम्‍स (AIIMS) में निधन हो गया। जेटली ने दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर आखिरी सांस ली। जेटली को सूझ-बूझ वाला नेता माना जाता था और उनकी इस विशेषता के

नेशनल डेस्कः पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद एम्‍स (AIIMS) में निधन हो गया। जेटली ने दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर आखिरी सांस ली। जेटली को सूझ-बूझ वाला नेता माना जाता था और उनकी इस विशेषता के लिए विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। इसके अलावा भी  जेटली के बारे में कई और दिलचस्प बाते हैं।
PunjabKesari
जेटली का रुझान छात्र जीवन में ही राजनीति की तरफ हो गया था। जेटली ने जब राजनीति में कदम नहीं रखा था तब उन्हें डिस्को जाना काफी पसंद था। उस वक्त दिल्ली में सेलर नाम का इकलौता डिस्कोथेक हुआ करता था। जेटली को डांस नहीं आता था, इसके बावजूद वे दोस्तों के साथ डिस्कोथेक जाया करते थे।
PunjabKesari
जेटली को महंगी कारों का शौक था, लेकिन बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार वह कार चलाने से हमेशा कतराते थे। उन्होंने कभी ड्राइविंग नहीं सीखी। जेटली की गाड़ी अक्सर उनकी पत्नी संगीता ड्राइव किया करतीं थी, हालांकि राजनीति में पैठ जमाने के बाद उन्होंने ड्राइवर रख लिया।
PunjabKesari
महंगी कार के अलावा जेटली को महंगी गाड़ियों का भी शौक रहा और यह अन्त तक बना रहा। इसके अलावा वे खाना खाने के भी काफी शौकीन थे। उन्हें अमृतसरी कुल्चा काफी पसंद था। जेटली के घर में जब भी पार्टी होती तो अमृतसरी कुल्चा जरूर बनाया जाता था।
PunjabKesari
पूर्व वित्त मंत्री राजनेता होने के साथ-साथ क्रिकेट के भी शौकीन थे। जेटली को क्रिकेट का कितना शौक था इसको ऐसे देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए देश का सबसे बड़ा स्पिनर बताया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!