विधि आयोग से बोली कांग्रेस, हम “एकसाथ चुनाव” के पूरी तरह ख्रिलाफ

Edited By Yaspal,Updated: 03 Aug, 2018 08:22 PM

from the law commission to the bic congress we are totally together

कांग्रेस ने आज विधि आयोग से कहा कि वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराए जाने के विचार का ‘पुरजोर’ विरोध करती है क्योंकि यह भारतीय संघवाद के बुनियादी ढांचे के खिलाफ है।

नई दिल्लीः कांग्रेस ने आज विधि आयोग से कहा कि वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराए जाने के विचार का ‘पुरजोर’ विरोध करती है क्योंकि यह भारतीय संघवाद के बुनियादी ढांचे के खिलाफ है।

कांग्रेस शिष्टमंडल ने आज विधि आयोग के प्रमुख से मुलाकात की और पार्टी के रुख से उनको अवगत कराया। इस शिष्टमंडल में मल्लिकार्जुन खडग़े, पी चिदंबरम, अभिषेक मनु सिंघवी, आनंद शर्मा और जेडी सेलम शामिल थे।

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस शिष्टमंडल ने कहा कि पार्टी एकसाथ चुनाव कराने का ‘पुरजोर ढंग’ से विरोध करती है।  पिछले महीने अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था, ’’एक राष्ट्र एक चुनाव में कोई दम नहीं है। यह सिर्फ जुमला है। इसका मकसद लोगों को बरगलाना और मूर्ख बनाना है।एक साथ चुनाव की बात सुनने में अच्छी लगती है। इस विचार के पीछे इरादा अच्छा नहीं है। यह प्रस्ताव लोकतंत्र की बुनियाद पर कुठाराघात हैं। यह जनता की इच्छा के विरुद्ध है। इसके पीछे अधिनायकवादी रवैया है।’’

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!