आज से रोजाना 7000 तीर्थयात्री कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन

Edited By Pardeep,Updated: 15 Oct, 2020 05:29 AM

from today 7 thousand devotees will be able to see vaishno devi every day

माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए दैनिक श्रद्धालुओं की संख्या 15 अक्तूबर से सात हजार हो जाएगी। अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन के तहत श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने प्रदेश कार्यकारी समिति से अनुमति लेकर व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर

जम्मूः माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए दैनिक श्रद्धालुओं की संख्या 15 अक्तूबर से सात हजार हो जाएगी। अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन के तहत श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने प्रदेश कार्यकारी समिति से अनुमति लेकर व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर ली है। खास बात है कि रोजाना के लिए निर्धारित सात हजार श्रद्धालुओं की संख्या में अब स्थानीय और दूसरे राज्यों के लिए कोई सीमा नहीं है। 

वर्तमान में प्रतिदिन चार हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकते हैं, जिनमें दूसरे राज्यों के लिए अधिकतम एक हजार का कोटा निर्धारित है। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले पहले सात हजार श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति मिल जाएगी। दर्शनार्थियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी।

नवरात्र पर शतचंडी महायज्ञ फूलों से सजेगा मां का भवन 
नवरात्र पर्व पर देश-दुनिया से मां वैष्णो के दरबार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस बार सीमित जरूर रहेगी, लेकिन अनुष्ठान और भवन की सजावट में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। श्राइन बोर्ड ने रंग बिरंगे फूलों की खास वैराइटी के आर्डर दे दिए हैं। भवन को भव्य रूप दिया जाएगा। 

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि विशेष पूजा और अटका आरती की व्यवस्था की गई है। नवरात्र पर्व के दौरान शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसकी पूर्णाहुति महानवमी पर दी जाएगी। इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसे श्रद्धालु घरों में बैठकर भी देख सकेंगे। भवन परिसर की विशेष सजावट के लिए कई खास प्रजातियों के फूल मंगवाए जा रहे हैं। माता के स्वरूपों को भी विशेष रूप से सजाया जाएगा।

घोड़ा, पिट्ठू और पालकी सेवा मिलेगी 
श्रद्धालुओं के लिए घोड़ा, पिट्ठू और पालकी की सुविधा बहाल होगी। वर्तमान में बैटरी कार, रोपवे और हेलिकॉप्टर सेवा जारी है। ताराकोट मार्ग और साझीछत पर स्थित प्रसाद केंद्र पर निशुल्क भोजन सेवा को शुरू कर दिया गया है। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए श्राइन बोर्ड ने जम्मू, कटड़ा सहित अन्य सभी यात्री भवन खोल दिए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!