जमीनी राजनीति से सीढी चढते हुए कैबिनेट मंत्री बने जी किशन रेड्डी

Edited By Yaspal,Updated: 07 Jul, 2021 07:44 PM

g kishan reddy became cabinet minister

तेलंगाना की सिकंदराबाद लोकसभा सीट से सांसद जी किशन रेड्डी ने जमीनी राजनीति करते हुए केन्द्र में कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया है। रेड्डी ने बुधवार को मोदी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार और पुनर्गठन में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ...

नई दिल्लीः तेलंगाना की सिकंदराबाद लोकसभा सीट से सांसद जी किशन रेड्डी ने जमीनी राजनीति करते हुए केन्द्र में कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया है। रेड्डी ने बुधवार को मोदी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार और पुनर्गठन में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इससे पहले वह केन्द्र में गृह राज्य मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में 15 मई 1960 को जन्मे रेड्डी लोकसभा के लिए 2019 में चुने जाने पर राज्यमंत्री बनाये गये थे। रेड्डी ने युवा नेता के तौर पर राजनीतिक पारी की शुरूआत की थी और वर्ष 2002 से 2005 तक वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे । वह वर्ष 2004 में हिमायतनगर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गये। इसके बाद वह अंबरपेट विधानसभा सीट से 2009 और 2014 में भी विधायक चुने गये।

वर्ष 2009 में ही उन्हें आन्ध्र प्रदेश विधानसभा में भाजपा की ओर से नेता सदन बनाया गया। तत्कालीन आन्ध्र प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष बनाये जाने तक वह इस पद रहे। उन्होंने तेलंगाना राज्य के गठन के लिए 22 दिन तक 3500 किलोमीटर लंबी यात्रा की और 986 गांवों तथा 88 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!