गडकरी की सफाई- मेरे और BJP के बीच दूरी पैदा करने की हो रही साजिश

Edited By vasudha,Updated: 23 Dec, 2018 04:26 PM

gadkari says the conspiracy to create a distance between me and the bjp

तीन राज्यों में भाजपा की हार पर दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी विवादों में घिर गए हैं। हालांकि विवाद बढता देख उन्होंने इस पर सफाई भी दी है। गडकरी के अनुसार उनकी बात को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है...

नेशनल डेस्क: केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि कुछ विपक्षी दलों और मीडिया के एक वर्ग ने उनके बयानों को ‘तोड़-मरोड़कर’ पेश किया। उनका यह बयान उस कथित टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आया है जिसमें उन्होंने ‘नेतृत्व को हार की जिम्मेदारी लेने’ की बात कही थी। 

PunjabKesari

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कुछ दिनों में मैंने महसूस किया है कि कुछ विपक्षी दल और मीडिया का एक वर्ग मेरे बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश कर बुरा प्रचार कर रहा है और उन्हें संदर्भ से काटकर इस्तेमाल कर रहा है तथा यह मुझे और मेरी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए राजनीतिक रूप से प्रेरित है। उन्होंने दावा किया कि यह उनके और भाजपा नेतृत्व के बीच दरार पैदा करने की ‘साजिश’ है। 
PunjabKesari
गडकरी ने कहा कि वह ऐसे आक्षेपों का जोरदार खंडन करते हैं तथा संदर्भ से काटकर दुर्भावनापूर्ण और शरारतपूर्ण रिपोर्ट पेश किए जाने की निन्दा करते हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि मैं एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरे और भाजपा नेतृत्व के बीच दराद पैदा करने की साजिश कभी सफल नहीं होगी। मैंने विभिन्न मंचों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है और लगातार ऐसा करता रहूंगा तथा अपने विरोधियों के नापाक इरादों को उजागर करता रहूंगा।

PunjabKesari

दरअसल केन्द्रीय मंत्री ने शनिवार को कहा था कि सफलता का श्रेय लेने के लिये लोगों में होड़ रहती है लेकिन विफलता को कोई स्वीकार नहीं करना चाहता। ‘‘नेतृत्व में हार और असफलता को स्वीकार करने की प्रवृत्ति होनी चाहिए। उन्होंने अपनी बात की ज्यादा व्याख्या नहीं की, लेकिन उनकी टिप्पणियों को हाल में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना गया। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!