गडकरी उत्तर प्रदेश में करेंगे 1,224 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

Edited By Pardeep,Updated: 08 Oct, 2018 09:59 PM

gadkari will invest rs 1 224 crore in road projects in uttar pradesh

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 1,224 करोड़ रुपए की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गडकरी इनके अलावा राष्ट्रीय जलमार्ग-40 के विकास के लिये...

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 1,224 करोड़ रुपए की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गडकरी इनके अलावा राष्ट्रीय जलमार्ग-40 के विकास के लिये भी शिलान्यास करेंगे। 

बयान में कहा गया, ‘‘गडकरी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 1,224 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें सड़कों को चौड़ा किया जाना तथा उनकी मरम्मत शामिल है।’’ इन परियोजनाओं में अयोध्या कैंट से रामपुर तक (55 किलोमीटर) रामजानकी मार्ग को 315 करोड़ रुपए की लागत से तथा रामपुर से सिकरीगंज तक 250 करोड़ रुपए की लागत से 35 किलोमीटर सड़क को बेहतर किया जाना शामिल है। 

गडकरी 14 किलोमीटर लंबे बस्ती रिंगरोड के पहले चरण का भी शिलान्यास करेंगे। इसकी लागत 450 करोड़ रुपए है। इसके अलावा 200 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर 35 किलामीटर लंबे बढऩी-शोरतगंज खंड का चौड़ीकरण भी इसमें शामिल है। सड़क परिवहन मंत्री इसके साथ ही घाघरा नदी के 354 किलोमीटर लंबे हिस्से (राष्ट्रीय जलमार्ग-40) फैजाबाद से माझीघाट के विकास कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।       
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!