गडकरी बुधवार को यूपी में करेंगे 11,595 करोड़ रुपए के राजमार्गों का शिलान्यास, उद्घाटन

Edited By Pardeep,Updated: 19 Feb, 2019 10:12 PM

gadkari will make auction of highways worth rs 11 595 crore in up on wednesday

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को उत्तर प्रदेश में 11,595 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कई अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। मंत्रालय ने...

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को उत्तर प्रदेश में 11,595 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कई अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। मंत्रालय ने एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी। गडकरी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। 
PunjabKesari
मंत्रालय ने कहा, ‘‘ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पोत परिवहन और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनर्जीवन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद, मेरठ और बागपत में 527 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इनकी कुल लागम 11,595 करोड़ रुपए है।’’ गडकरी मुरादाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग-93 पर 950 करोड़ रुपए की लागम से बने 146 किलोमीटर लंबे अलीगढ़-मुरादाबाद खंड का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग-24 के 100 किलोमीटर लंबे छह लेन के हापुड़ बाईपास-मुरादाबाद खंड का शिलान्यास करेंगे। इस पर 3,441 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
PunjabKesari
बयान में कहा गया है कि वह मेरठ में तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें 708 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-709ए पर बनने वाला 88 किलोमीटर लंबा चार लेन का मेरठ-बुढाना-शामली-उत्तर प्रदेश/हरियाणा (करनाल सीमा) खंड, 2,120 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर 54 किलोमीटर लंबा चार लेन का मेरठ-नजीबाबाद खंड और 207 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला 78 किलोमीटर लंबा मेरठ-मुजफ्फरनगर खंड शामिल है। इसके अलावा वह 3,367 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले गढ़मुक्तेश्वर-मेरछ खंड का भी शिलान्यास करेंगे। 
PunjabKesari
बयान के मुताबिक गडकरी बागपत में राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी के 44 किलोमीटर लंबे दो लेन के मेरठ-बागपत-उत्तर प्रदेश/हरियाणा (सोनीपत सीमा) खंड का भी शिलान्यास करेंगे। इस पर 371 करोड़ रुपए की लागत आएगी। गडकरी नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत इन स्थानों पर कई सीवेज परिशोधन संयंत्र (एसटीपी) के काम की शुरुआत करेंगे।     

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!