आतंकवाद, भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के समाधान के लिए गांधीवादी मूल्य प्रासंगिक : कोविंद

Edited By Yaspal,Updated: 26 Sep, 2019 07:16 PM

gandhian values are relevant for solving problems like terrorism corruption

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया के सामने आतंकवाद, हिंसा, भ्रष्टाचार, भेदभाव और जलवायु परिवर्तन जैसे कई समकालीन मुद्दों के समाधान के लिए गांधीवादी मूल्य प्रासंगिक हैं। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में...

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया के सामने आतंकवाद, हिंसा, भ्रष्टाचार, भेदभाव और जलवायु परिवर्तन जैसे कई समकालीन मुद्दों के समाधान के लिए गांधीवादी मूल्य प्रासंगिक हैं। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में अहिंसा विश्व भारती द्वारा आयोजित ‘मानव और सामाजिक विकास के लिए आध्यात्मिकता' विषय पर संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए कोविंद ने कहा कि गांधीजी द्वारा दिखाए गए मार्ग के अनुसरण से विश्व समुदाय को फायदा होगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि सत्य, अहिंसा, शांति और सौहार्द्र की बुनियाद पर ही मानव समाज की बेहतरी होगी। कोविंद ने कहा, ‘‘गांधीजी के ये विचार आज भी प्रासंगिक हैं और भविष्य में भी ये प्रासंगिक बने रहेंगे ।'' उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के सामने आतंकवाद, हिंसा, भ्रष्टाचार, अनैतिकता, धर्म, नस्ल और भाषा के आधार पर भेदभाव तथा जलवायु परिवर्तन जैसे विभिन्न समकालीन मुद्दों के समाधान के लिए गांधीवादी मूल्य प्रासंगिक हैं।'' राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की आबादी में 65 प्रतिशत युवा हैं और उन्हें गांधीजी के आदर्शों से जोड़ने से बेहतर समाज बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने अहिंसा विश्व भारती से अपने कार्यक्रमों में युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘दो अक्टूबर को हम सब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाएंगे। संयुक्त राष्ट्र ने उनके जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित किया है।'' कोविंद ने कहा, ‘‘इसके मायने हैं कि महात्मा गांधी के अहिंसा के दर्शन पूरी दुनिया के लिए उपयोगी हैं। साथ ही यह विश्व स्तर पर गांधीजी के प्रति गहरे सम्मान का भी प्रमाण है।''

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!