53 दिन बाद खुली जिला साम्बा में कपड़े, बूट की दुकानें, शहर में दिखी चहल-पहल

Edited By Monika Jamwal,Updated: 18 May, 2020 05:36 PM

garment shops starts in samba after 53 days

कोरोना वायरस की महामारी के चलते अखिरकार 53 दिन के बाद साम्बा के दुकानदारों को कुछ हद तक राहत मिली और पहली बार 3 घण्टे के लिए कपड़े, मनियारी, बूट की दुकाने खुली, जिससे लोगों व दुकानदारों को कुछ हद तक राहत मिली।

साम्बा : कोरोना वायरस की महामारी के चलते अखिरकार 53 दिन के बाद साम्बा के दुकानदारों को कुछ हद तक राहत मिली और पहली बार 3 घण्टे के लिए कपड़े, मनियारी, बूट की दुकाने खुली, जिससे लोगों व दुकानदारों को कुछ हद तक राहत मिली। हालांकि प्रशासन ने पहले ही आदेश जारी कर दिया है कि यह आर्डर जारी किया है कि यह दुकाने सप्ताह में सिर्फ एक दिन तीन घण्टे के लिए ही खुलेगी। वहीं रविवार को 12 बजे जैसे ही दुकाने खुली तो दुकानदारों ने पहले वहां पर कुछ समय सफाई की और फिर अपने सामान को देखा, जिसमें कुछ खराब हो गया था, क्योंकि दीमक के कारण वहां पर सिर्फ मिट्टी हो गई थी। जिला में साम्बा, घगवाल, विजयपुर, रामगढ़, बड़ी-ब्राह्मणा आदि सब क्षेत्र में ऐसी ही स्थिति देखने को मिली।


       इस दौरान प्रत्येक दुकानदार ने सोशल डिस्टैंस बनाया और उनका स्टॉफ भी कम रहा। साम्बा पुलिस की गाड़ी जगह-जगह पर जाकर लाऊडस्पकीर के माध्यम से नियमों का पालन करने की अपील करती रही, जबकि कुछ जगहों पर पुलिस के अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभालकर लोगों को नियमों का पालन करवाया। हालांकि तीन घण्टे के दौरान सिर्फ कुछ लोग ही इन दुकानों पर पहुंच पाए और अपने लिए सामान खरीदा। दुकानदारों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि समय को अधिक बढ़ाया जाए और दिन भी बढाएं जाए।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!