गौरी लंकेश हत्या: आरोपी नवीन के 'काम' से खुश होकर दी गई थी एक और सुपारी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Mar, 2018 03:12 PM

gauri lankesh navin kumar ks bhagwan

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी को लेकर एक नया खुलासा सामने आया है। खबर है कि पत्रकार की हत्या में शामिल आरोपी केटी नवीन कुमार के काम से प्रभावित होकर साजिशकर्ताओं ने उसे हत्या का दूसरा टारगेट दिया था। जांच में पता चला है कि...

नई दिल्ली: पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी को लेकर एक नया खुलासा सामने आया है। खबर है कि पत्रकार की हत्या में शामिल आरोपी केटी नवीन कुमार के काम से प्रभावित होकर साजिशकर्ताओं ने उसे हत्या का दूसरा टारगेट दिया था। जांच में पता चला है कि आरोपी को लेखक केएस भगवान की हत्या का टारगेट दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक जब कुमार को 18 फरवरी को गिरफ्तार किया गया तब वह केएस भगवान की हत्या के लिए एक नई बंदूक खरीदने की तैयारी कर रहा था। 

बता दें कि लेखक केएस भगवान 2015 में एमएम कलबुर्गी की हत्या के समय उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिली थी। केएस भगवान एक बड़े रिसर्चर के रुप में जाने जाते हैं और हिंदु आस्थाओं और विश्वासों पर अक्सर सवाल करते रहते हैं। साथ ही इस पर उन्होंने एक किताब भी लिखी है। 

वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी गौरी लंकेश की हत्या में SIT को 5 महीने बाद ये पहली कामयाबी मिली थी। 37 वर्षीय व्यापारी केटी नवीन कुमार को गिरफ्तार किया गया था। मामले में केटी नवीन कुमार पहला आरोपी बना था। जांच एजेंसी ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि आरोपी नवीन कुमार को 18 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!