गौतम गंभीर ने आतिशी, केजरीवाल व मनीष सिसौदिया को भेजा मानहानि का नोटिस

Edited By Yaspal,Updated: 10 May, 2019 12:04 AM

gautam gambhir sent to ashti kejriwal and manish sisodia for defamation notice

पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आप उम्मीदवार आतिशी मार्लेना पर मानहानि का नोटिस भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी मानहानि का...

नेशनल डेस्कः पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आप उम्मीदवार आतिशी मार्लेना पर मानहानि का नोटिस भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी मानहानि का नोटिस भेजा है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने गौतम गंभीर पर उनके खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक'' टिप्पणियों वाला एक पर्चा वितरित किये जाने का भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पर आरोप लगाते हुये कहा कि सत्ता के लालच में भाजपा ने निजता की सारी हदें पार कर दी हैं। आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के साथ आतिशी ने दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं।
PunjabKesari
हालांकि गंभीर ने इस आरोप को गलत बताते हुये कहा है कि वह इसके खिलाफ अदालत में मानहानि का मामला दर्ज करायेंगे। संवाददाता सम्मेलन में आतिशी उक्त पर्चे को पढ़ते समय रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि पूर्व क्रिकेटर गंभीर के राजनीति में आने पर उन्होंने उनका स्वागत किया था लेकिन अब भाजपा बेहद निचले स्तर पर पहुंच गयी है। इस दौरान सिसोदिया ने कहा, ‘‘सत्ता पाने के लिए सभी हदें पार कर गौतम गंभीर देश की संसद में जाना चाहते हैं। यह घटिया राजनीति है जो एक महिला के खिलाफ पूरे लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना है।''
PunjabKesari
आतिशी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के लोगों ने यह पर्चा अखबारों के साथ वितरित कराया है। उन्होंने कहा कि इसमें उनके माता पिता और मेरे पति के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। सिसोदिया ने कहा कि इस तरह की घटिया स्तर की राजनीति करके आप चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की इस घटिया राजनीति का जवाब 12 मई को दिल्ली की जनता देगी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!