दबाव बनाकर GDP के आंकड़े बदलवाती है मोदी सरकार, फर्जी हैं सब: सुब्रह्मण्यम स्वामी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Dec, 2017 02:18 AM

gdp by creating pressure modis government changes figures are fake

भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला है। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि सरकार ने केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सी.एस.ओ.) के अधिकारियों पर बेहतर आर्थिक आंकड़े देने के लिए दबाव बनाया था जिससे यह दिखाया...

नई दिल्ली: भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला है। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि सरकार ने केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सी.एस.ओ.) के अधिकारियों पर बेहतर आर्थिक आंकड़े देने के लिए दबाव बनाया था जिससे यह दिखाया जा सके कि नोटबंदी का अर्थव्यवस्था और जी.डी.पी. पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने इन आंकड़ों को फर्जी बताया है। स्वामी के इस आरोप से मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

सुब्रह्मण्यम स्वामी शनिवार को अहमदाबाद में चार्टर्ड अकाऊंटैंट के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार पर सी.एस.ओ. के अधिकारियों पर अच्छे आंकड़े देने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया। सुब्रह्मण्यम का यह बयान ऐसे समय आया है जब वित्त मंत्री अरुण जेतली नोटबंदी और जी.एस.टी. के प्रतिकूल प्रभावों को लेकर जताई आशंका को खारिज कर चुके हैं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!