गहलोत का पीएम मोदी से सवाल- CAA को लेकर सफाई देने की नौबत क्यों आई?

Edited By vasudha,Updated: 03 Jan, 2020 05:37 PM

gehlot question to pm modi about

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) एनपीआर व एनआरसी को लेकर के सफाई देनी पड़ रही है और उन्हें यह बताना चाहिए कि ऐसी नौबत क्यों आई। अपने गृह क्षेत्र जोधपुर...

नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) एनपीआर व एनआरसी को लेकर के सफाई देनी पड़ रही है और उन्हें यह बताना चाहिए कि ऐसी नौबत क्यों आई। अपने गृह क्षेत्र जोधपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सीएए के समर्थन में जनजागरण रैली की ओर इशारा करते हुए गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि वह आ रहे हैं मेरे जिले में, उनका हार्दिक स्वागत है। 

 

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात कहते थे और लोग सुनते थे। आज ऐसी क्या स्थिति बन गई कि अब उनको संशोधित नागरिकता कानून, एनपीआर, एनआरसी को लेकर के सफाई देनी पड़ रही है, पूरे मुल्क में लोगों को भेज रहे हैं, नेताओं को, जाकर के जनता को समझाओ। ये नौबत क्यों आई है मैं पूछना चाहता हूं। स्थिति इतनी गंभीर है, पूरे देश के लोग सड़कों पर हैं। पार्टी से हटकर सड़कों पर आ गए हैं, नई पीढ़ी सड़कों पर आ गई है, अपने भविष्य को लेकर के देश का युवा चिंतित है, ये नौबत क्यों आई है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन हालात में एनआरसी, संशोधित नागरिकता कानून पारित किया गया उसकी जरूरत नहीं थी। अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त में पहली बार ये संशोधन हुआ था नागरिकता कानून में संशोधन। कोई हल्ला ही नहीं हुआ, एनआरसी का प्रावधान भी उसमें किया गया, एनपीआर का किया गया, कोई हल्ला हुआ ही नहीं था। क्या कारण है कि इस बार हल्ला हुआ है, ये समझने की बात है इनको। उन्होंने कहा कि आज देश में ध्रुवीकरण करने का कोई तुक नहीं है। ये देश टूट जाएगा, कमजोर हो जाएगा, कोई सोच नहीं सकता है इस बात को।

 

गहलोत ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की बात करना आसान है, एजेंडे को आगे बढ़ाना आसान है। इनको पूछो, जब ये हो जाएगा उसके बाद में इस देश के कितने टुकड़े होंगे कोई सोच सकता है क्या। उसका जवाब मोदी के पास में, अमित शाह के पास में है क्या। ये जवाब मैं पूछना चाहता हूं उनसे। उन्होंने कहा कि नौ राज्य कह चुके हैं कि वे सीएए को लागू नहीं करेंगे तो केंद्र सरकार घमंड अहं में क्यों चल रही है।जब पूरा मुल्क विरोध कर रहा है तो केंद्र सरकार को अहं और घमंड छोड़कर के पुनर्विचार करना चाहिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!