भारत के इस मंदिर के नाम से आज भी घबराते हैं पाकिस्तानी सैनिक, जानिए पूरी कहानी

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Oct, 2019 02:43 PM

ghantiyali mata temple is the center of faith of soldiers

पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर से करीब 115 कि.मी. दूर पाकिस्तानी सीमा से सटे तनोट क्षेत्र में स्थित ‘घन्टयाली माता'' का मंदिर आम श्रद्धालुओं के साथ ही भारतीय सैनिकों एवं अधिकारियों के भी आस्थास्थल के रूप मे प्रसिद्ध है। यह मंदिर सुप्रसिद्ध मातेश्वरी...

जैसलमेर: पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर से करीब 115 कि.मी. दूर पाकिस्तानी सीमा से सटे तनोट क्षेत्र में स्थित ‘घन्टयाली माता' का मंदिर आम श्रद्धालुओं के साथ ही भारतीय सैनिकों एवं अधिकारियों के भी आस्थास्थल के रूप मे प्रसिद्ध है। यह मंदिर सुप्रसिद्ध मातेश्वरी तनोट मंदिर से सात कि.मी. पहले रास्ते में पड़ता है। यहां दिनभर सैनिकों का तांता लगा रहता है। कहते हैं कि इस मंदिर परिसर में वर्ष 1965 में भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान द्वारा गिराए ‘बम' फटे ही नहीं। बिना फटे इन बमों को मंदिर परिसर मे अब तक सहेज कर रखा गया है। साथ ही पाक सेना द्वारा इस क्षेत्र में घुसकर मंदिर की मूर्तियों को खंडित भी किया गया। वे भी मंदिर मे रखी हुई हैं।

PunjabKesari

जिन पाकिस्तानी सैनिकों ने माता की मूर्तियों को खंडित करने की कोशिश की थी वो अपने शिविरों तक जीवित नहीं पहुंच पाए थे। कई पाकिस्तानी सैनिक मंदिर में आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को मार दिया तो कुछ सैनिक अकस्मात ही रास्ते में खुद ही मारे गए। कहते हैं उनके मुंह से खून निकलने लग गया था। घन्टयाली माता के मंदिर की देखरेख अब भारतीय जवान ही करते हैं। वे मंदिर में सुबह-शाम पूजा-अर्चना भी करते हैं। घन्टयाली मां के दर्शन अत्यंत ही शुभ माने जाते हैं। घन्टयाली माता के मंदिर के बारे मे यहां रोचक प्राचीन कथा सुनने को मिलती है। इस संदर्भ में मंदिर परिसर में खंडित मूर्तियों के ऊपर दीवार पर पूरी कथा श्रद्धालुओं को पढ़ने को मिलती है।

PunjabKesari

मां के मंदिर से जुड़ी कथा
कहा जाता है कि प्राचीनकाल में कुछ आतताईयों ने सीमावर्ती गांवों के निकट बसे ग्रामीणों पर अत्याचार किए। उन्होंने एक परिवार के सभी सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। उस समय परिवार की एक गर्भवती महिला ही जीवित बची, जो अपना गांव छोड़कर दूसरे स्थान पर चली गई। कुछ समय के बाद उसने एक पुत्र को जन्म दिया। बड़ा होने के बाद जब उसने अपने परिवार के बारे मे पूछा तो उसकी मां ने उसे सारी घटना से अवगत कराया। इस घटना को सुनकर उसने उन अत्याचारियों से बदला लेने की ठानी। एक दिन वह तलवार लेकर घन्टयाली गांव आया जहां एक छोटा-सा मंदिर था। यहां उसने माता को बच्ची के रूप मे देखा। वह प्यासा था तब मां ने उसे अपने हाथों से जल पिलाकर आशीर्वाद दिया कि तुम्हारी मनोकामना पूर्ण होगी। तत्पश्चात उसने चरणों में शीश झुकाकर अपनी इच्छा पूरी करने का उपाय पूछा। जगत जननी माता ने उससे कहा कि तुम केवल एक व्यक्ति को मारना, बाद में सभी एक-दूसरे पर हमला करके मारे जाएंगे।

PunjabKesari

माता की बात सुनकर लड़के ने कहा कि यदि यह चमत्कार हो गया तो मै पुन: यहां आकर अपना शीश आपके चरणों में चढ़ा दूंगा। उसके बाद वह लड़का उसी गांव में पहुंचा तो उसने देखा कि एक समुदाय की बारात आ रही है। उसने पीछे से एक बाराती को मार डाला। अचानक इस घटना से क्षुब्ध लोग आपस मे लड़ पड़े और देखते ही देखते सारे बाराती मारे गए उनके साथ ही गांव के अन्य लोग भी मारे गए। सब कुछ समाप्त देखकर वह पुन: घन्टयाली माता के मंदिर के पास आया और मां को पुकारने लगा। काफी देर तक जब माता प्रकट न हुई तो जैसे ही वह तलवार से अपना शीश काटने लगा तभी मां प्रकट हुई और उसका हाथ पकड़कर कहा- मैं तो यहीं विराजमान हूं। मैं अपने भक्तों को दर्शन देकर आगे भी कृतार्थ करती रहूंगी। इस घटना के बाद दूर-दूर तक मां के चमत्कारी होने की बात फैल गई एवं दूरदराज से भी ग्रामीण दर्शनाभिलाषी पहुंचने लगे।

PunjabKesari

धीरे-धीरे मंदिर को दूर-दूर तक फैले रेत के टिब्बों के मध्य भव्य रूप प्रदान किया गया। फिर तो भारत-पाक सीमा पर तैनात सेना के जवानों और अधिकारियों ने मंदिर में नित्य पूजा-अर्चना करनी शुरू कर दी जो आज भी जारी है। घन्टयाली माता के अद्भुत चमत्कार युद्ध में भी दिखाई दिए, जिससे लोगों में इतनी आस्था प्रबल हो उठी कि जैसलमेर आने वाले हजारों पर्यटक चाहे वे विदेशी हो या भारतीय, घन्टयाली माता एवं तनोट राय के दर्शन किए बगैर नहीं लौटते हैं। मंदिर में तैनात फौज के जवान पूरी निष्ठा एवं नि:स्वार्थ भाव से आने वाले भक्तों की सेवा में कोई कमी नहीं रखते। घन्टयाली माता के मंदिर में सभी तरह की सुविधाएं भी मुहैया करवाई गई हैं जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होती।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!