PM मोदी से ऑटोग्राफ लेने वाली लड़की बनी सिलेब्रिटी, बदल गई उसकी जिंदगी

Edited By Seema Sharma,Updated: 27 Jul, 2018 10:42 AM

girl become celebrity to autograph from pm modi

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पंडाल गिरने से कई लोग घायल हो गए थे उनमें से एक छात्रा रीता मुदी भी थी। घायलों को देखने पीएम अस्पताल भी गए थे। इस दौरान जब मोदी रीता से मिलने पहुंचे तो छात्रा ने पीएम से ऑटोग्राफ...

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पंडाल गिरने से कई लोग घायल हो गए थे उनमें से एक छात्रा रीता मुदी भी थी। घायलों को देखने पीएम अस्पताल भी गए थे। इस दौरान जब मोदी रीता से मिलने पहुंचे तो छात्रा ने पीएम से ऑटोग्राफ मांगा। मोदी ने भी उसे अपना ऑटोग्राफ दिया और कहा कि तुम बहुत बहादुर हो। रीता ने सोचा नहीं था कि पीएम का ऑटोग्राफ उसकी जिंदगी बदल देगा। कोलकाता से 230 किलोमीटर दूर एक गांव में रहने वाली सेंकड ईयर की छात्रा को शादी के प्रस्ताव आने शुरू हो गए हैं। 
PunjabKesari
पीएम का ऑटोग्राफ देखने के लिए उमड़ी भीड़
रीता ने बताया कि जब पीएम उसे अस्पताल में देखने आए तो मैंने उनसे ऑटोग्राफ मांगा, पहले तो मोदी थोड़ा हिचकिचाए पर मेरे बार-बार अनुरोध पर उन्होंने एक कागज पर लिखा,  रीता मुदी तुम सुखी रहो। नरेंद्र मोदी।' यह खबर मीडिया में आई तो घर आने के बाद लोगों का तांता लग गया, सभी पीएम के ऑटोग्राफ को देखना चाहते थे। रीता की मां ने बताया कि अभी तक रीता की शादी के लिए दो प्रस्ताव आ चुके हैं। एक झारखंड के टाटानगर से है, लड़के का खुद का बिजनस है और उसने शादी में कोई मांग नहीं की है। दूसरा प्रस्‍ताव बांकुरा से आया है, लड़के की खुद की खेती की जमीन है। रीता की मां ने कहा अभी उनकी दोनों बेटिया पढ़ रही हैं इसलिए शादी पर अभी विचार नहीं है।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि पीएम का  ऑटोग्राफ मिलने से पहले भी रीता के लिए एक शादी का प्रस्ताव आया था जिसमें लड़के वालों ने दहेज में एक लाख की मांग रखी थी लेकिन अब जो रिश्ते आ रहे हैं उसमें दहेज के लिए लड़के वाले एक पैसा नहीं चाहते। वहीं रीता ने कहा कि फिलहाल वह अभी पढ़ रही और शादी का फैसला मेरे माता-पिता ही करेंगे। उल्लेखनीय है कि 16 जुलाई को रीता अपनी मां और बहन के साथ पीएम मोदी को सुनने मिदनापुर गई थीं। रीता और उनका परिवार उस टेंट के नीचे बैठा हुआ था जो रैली के दौरान गिरा गया था। मोदी रैली के बाद रीता समेत अन्‍य घायलों से मुलाकात करने खुद अस्पताल गए थे।

PunjabKesari

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!