गोवाः कांग्रेस ने सरकार बनाने का पेश किया दावा, राज्यपाल को लिखा पत्र

Edited By Yaspal,Updated: 16 Mar, 2019 07:24 PM

goa congress introduces claim to form government letter written to govern

गोवा में कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। गोवा कांग्रेस ने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है और उसे सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए, जबकि बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी है...

नेशनल डेस्कः कांग्रेस ने शनिवार को गोवा के राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पत्र लिखकर राज्य में सरकार बनाने का दावा किया और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग की। राज्यपाल को लिखे पत्र की प्रतियां मीडिया को भी उपलब्ध करायी गयी है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबू कावलेकर ने कहा, ‘‘ राज्य में मनोहर पर्रिकर की अगुवाई वाली भाजपा नीत सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है तथा भाजपा सदस्य फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद यह सरकार सदन में बहुमत भी खो चुकी है। बहरहाल सदन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है तथा उसके पास बहुमत भी है , अत: हम आपसे इस सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग करते हैं।’’
PunjabKesariइससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय ने पर्रिकर के स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर एक बयान जारी किया । इसके बाद कांग्रेस ने यह कदम उठाया। गोवा की 37 सदस्यीय विधानसभा में अभी कांग्रेस के 14 विधायक हैं जबकि भाजपा के 13 विधायक हैं। मापुसा के विधायक श्री डिसूजा के निधन और दो कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद तीन सीटें रिक्त है। इन तीनों सीटों पर उपचुनाव आगामी 23 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ ही कराये जाने हैं।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!