इस गांव के लोगों पर मेहरबान हुए भगवान! एक ही पल में बना दिया लखपति

Edited By vasudha,Updated: 03 Sep, 2020 03:36 PM

god is kind to the people of this village

किस्मत कब किस पर मेहरबान हो जाए यह कहना मुश्किल है। जरा सोचिए अगर आपके पास अचानक कुछ ऐसी चीज पहुंच जाए जिसकी कीमत लाखों में हो तो आप क्या ​करोगे। जाहिर है आप उस चीज को संभाल कर रखेंगे, ब्राजील के एक गांव के लोग भी ऐसी की बेशकीमती पत्थरों को अपने पास...

इंटरनेशनल डेस्क: किस्मत कब किस पर मेहरबान हो जाए यह कहना मुश्किल है। जरा सोचिए अगर आपके पास अचानक कुछ ऐसी चीज पहुंच जाए जिसकी कीमत लाखों में हो तो आप क्या ​करोगे। जाहिर है आप उस चीज को संभाल कर रखेंगे, ब्राजील के एक गांव के लोग भी ऐसी की बेशकीमती पत्थरों को अपने पास संजोए बैठे हैं जो आसमान से जमीन पर गिरी हैं। 

PunjabKesari

दरअसल ब्राजील के शहर सैंटा फिलोमेना में 19 अगस्‍त को एक अजीब घटना घटी। यहां अचानक आसमान से उल्‍का पिंड से कुछ गिरना शुरू हो गया। पहले तो लोग समझ ही नहीं पाए ये क्या हो रहा है जब पास जाकर देखा तो देखा कि यह उल्‍का पिंड था। उल्‍का पिंड के करीब 200 से अधिक टुकड़े गिरे जिसे लोगों ने समेट लिया। 

PunjabKesari
माना जा रहा है कि यह टुकड़े कॉन्ड्राइट तत्‍व के हैं। कॉन्ड्राइट को सोलर सिस्‍टम की उत्‍पत्ति के समय का माना जाता है, जिसके चलते इसकी कीमत लाखों में है।  इनमें से सबसे बड़ा टुकड़ा करीब 40 किलोग्राम का है, जिसकी कीमत 19.52 लाख रुपये आंकी गई है। जिस शहर में ये पत्‍थर गिरे हैं, वहां के लोग गरीब हैं। ऐसे में आसमान से हुई इस पैसों की ​बारिश ने उनकी किस्मत पलट कर रख दी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!