इफ्तार में जाना अगर धर्म के खिलाफ तो ऐसा कई बार करूंगी, मुझे परवाह नहीं: ममता बनर्जी

Edited By ,Updated: 29 Mar, 2017 11:11 AM

going to the iftar is against religion  we will do so many times  mamta

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य के लोगों को आगाह किया कि वे किसी सांप्रदायिक उकसावे का शिकार नहीं हों।

जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य के लोगों को आगाह किया कि वे किसी सांप्रदायिक उकसावे का शिकार नहीं हों। उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न धर्मों के लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं। जलपाईगुड़ी खेल परिसर में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल हर धर्म के हर व्यक्ति की जगह है। हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, आदिवासी, हिंदीभाषी और उर्दूभाषी यहां रहते हैं-किसी भी तरह के सांप्रदायिक उकसावे के शिकार नहीं हों।’’  उन्होंने खुद को एक उदाहरण के तौर पर पेश करते हुए कहा कि वह दुर्गा पूजा करती हैं, इफ्तार पार्टियों में शिरकत करती हैं और क्रिसमस के दौरान आधी रात को आयोजित होने वाली सामूहिक प्रार्थना में भी शामिल होती हैं।

मुख्यमंत्री ने सभा में कहा, ‘‘मैं रोजा में हिस्सा लेती हूं और ऐसा करने पर कई लोग कहते हैं कि यह मेेरे धर्म की बेअदबी है, लेकिन यदि रोजा में मेरा हिस्सा लेना मेरे धर्म के खिलाफ है तो मैं ऐसा कई बार करूंगी.....मुझे परवाह नहीं है। मुझे ऐसे धर्म पर यकीन नहीं है जो लोगों के बीच प्यार का समर्थन नहीं करता। मुझे ऐसे धर्म में यकीन है जो लोगों को एक-दूसरे से प्यार करना सिखाता हो।’’  भाजपा या आरएसएस का नाम लिए बगैर ममता ने कहा कि वह तोडफ़ोड़ की राजनीति नहीं करती।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दुर्गा पूजा करती हूं और यह बात गर्व से कहती हूं । मुझे इसमें कोई हिचक नहीं है । दूसरे नेताओं की तरह मैं तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करती। यदि कोई मुझे गुरुद्वारे नहीं जाने को कहे, तो मैं इस बात को नहीं मानूंगी। मैं ऐसे किसी शख्स की भी नहीं सुनुंगी जो मुझे चर्च जाने से रोकता हो.....मैं वहां हजार बार जाऊंगी।’’ उत्तर बंगाल का पांच दिवसीय दौरा कर रहीं ममता ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हम बंगाल की सरजमीं पर पैदा हुए, यह ऐसी सरजमीं है जहां उपद्रवियों की कोई जगह नहीं है.....पुनर्जागरण की शुरुआत यहां से हुई । याद रखें कि हमारे बीच कोई विभाजन नहीं होना चाहिए। हमेशा याद रखें कि बंगाल खतरे से नहीं डरेगा।’’

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!