Edited By Utsav Singh,Updated: 17 Aug, 2024 02:38 PM
केदारनाथ में बुजुर्ग श्रद्धालुओं को एक बड़ी सहायता देने के लिए अब थार वाहन के बाद दो गोल्फ कार को केदारनाथ पहुंचाया दिया गया है। भारतीय वायु सेना की सहायता से आज केदारनाथ धाम पर दो गोल्फ कार को पहुंचाया गया है। यहां गोल्फ कार आने के बाद उसका अच्छे...
उत्तराखंड : केदारनाथ में बुजुर्ग श्रद्धालुओं को एक बड़ी सहायता देने के लिए अब थार वाहन के बाद दो गोल्फ कार को केदारनाथ पहुंचा दिया गया है। भारतीय वायु सेना की चिनूक वाहन की सहायता से आज केदारनाथ धाम पर दो गोल्फ कार को पहुंचाया गया है। यहां गोल्फ कार आने के बाद उसका अच्छे से स्वागत किया गया। आपको बता दें कि इससे पहले यहां दो थार वाहन लाए गए थे जिसका तीर्थ पुरोहित एवं अन्य लोगों ने विरोध किया था। जिसके बाद थार का संचालन बंद कर दिया गया था।
आपदा ने 19 KM लंबे पैदल मार्ग को प्रभावित किया
31 जुलाई की रात को अत्यधिक बारिश और बादल फटने के कारण केदारनाथ के पैदल मार्ग पर बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिससे 29 स्थानों पर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दो सड़कें बह गईं। इस आपदा ने 19 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग को प्रभावित किया। हालांकि, अब इन सड़कों को ठीक कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस पुनर्निर्माण कार्य के लिए 260 मजदूरों ने दिन-रात कठिन मेहनत की।
15,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता के रूप में पैदल मार्ग पर फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निगरानी में और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के नेतृत्व में चलाए गए हवाई और जमीनी बचाव अभियानों में 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।