गणतंत्र दिवस पर गूगल का खास डूडल

Edited By ,Updated: 26 Jan, 2016 10:35 AM

google celebrates republic day with doodle

राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड तो हर वर्ष सबके आकर्षण का केन्द्र होती ही है, लेकिन इस जश्न का मजा और भी बढ़ाने के लिए गूगल ने आज का डूडल भारत के गणतंत्र दिवस समारोहों को समर्पित किया है।

नई दिल्ली: राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड तो हर वर्ष सबके आकर्षण का केन्द्र होती ही है, लेकिन इस जश्न का मजा और भी बढ़ाने के लिए गूगल ने आज का डूडल भारत के गणतंत्र दिवस समारोहों को समर्पित किया है। इसमें सीमा सुरक्षा बल के सिपाहियों को ऊंट पर मार्च करते दिखाया गया है। गूगल ने इस डूडल के जरिए भारत के 67 वें गणतंत्र दिवस की अपने तरीके से बधाई दी है। डूडल में पगड़ी पहने सजे धजे बैंडवालों को मार्शल संगीत बजाते नजाकत से एक पंक्ति में छह रंग बिरंगे ऊंटों की सवारी करते हुए दिखाया गया है।

प्रत्येक उंट पर ‘गूगल’ की स्पैलिंग का एक एक अक्षर लिखा गया है। बीएसएफ देश का एक अकेला एेसा बल है जिसे परिचालन और औपचारिक कर्तव्यों के लिए ऊंट दस्ता मिला हुए हैं। बीएसएफ द्वारा राजस्थान में भारत-पाक सीमा से सटे थार रेगिस्तान में गश्त करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। इस बार ड्रेस रिहर्सल का हिस्सा न बनने के चलते एेसी अटकलें लगाई जा रही थी कि इस बार यह दस्ता गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा नहीं होगा। लेकिन इस भव्य समारोह से कुछ दिन पहले ही इसे समारोह की तैयारियों में शामिल किया गया।

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा आेलांद इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि हैं। परंपरा के अनुसार गणतंत्र दिवस पर बीएसएफ के सजे धजे जवान बेहतरीन पोशाकों और बड़ी-बड़ी मूंछों के साथ ठुमक ठुमक कर चलते इन उंटों की सवारी करते नजर आएंगे और उनके पीछे रंग बिरंगी पोशाकों में ऊंटों पर बैठे बैंडवाले सैन्य संगीत बजाएंगे। राजस्थान के जैसलमेर में स्थित ‘गंगा रिसाला’ के नाम से पहचाना जाने वाला बीएसएफ का यह ऊंट दस्ता बीकानेर रॉयल फोर्स की विरासत को संजोए हुए है।

हर साल एक दिसंबर को होने वाले बीएसएफ के स्थापना दिवस और गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए यह दस्ता नवंबर में दिल्ली आता है। गूगल ने 65 वें गणतंत्र दिवस पर भी बीएसएफ के मोटरसाइकिल पर सवार ‘जांबाज’ को राजपथ पर मशहूर पिरामिड गठन करते हुए दिखाया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!