गूगल ने डूडल बनाकर Coronavirus से बचने के लिए बताए 5 Tips

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Apr, 2020 01:52 PM

google doodle on coronavirus tips

गूगल अक्सर किसी खास मौकों पर डूडल जरूर बनाता है लेकिन इस बार उसने लोगों में अवेयनेस बढ़ाने के लिए डूडल बनाया है। दरअसल गूगल ने कोरोना वायरस पर डूडल बनाया है। इतना ही नहीं उसने इसके साथ 5 टिप्स भी दिए हैं जिसमें लोगों को घरों में रहने और सोशल...

नेशनल डेस्कः गूगल अक्सर किसी खास मौकों पर डूडल जरूर बनाता है लेकिन इस बार उसने लोगों में अवेयनेस बढ़ाने के लिए डूडल बनाया है। दरअसल गूगल ने कोरोना वायरस पर डूडल बनाया है। इतना ही नहीं उसने इसके साथ 5 टिप्स भी दिए हैं जिसमें लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी है। इतना ही नहीं Google के हर alphabet में भी एक मैसेज है। जैसे-घर पर रहें, म्यूजिक सुनें, कसरत करें और मोबाइल देखें या अपने दोस्तों से फोन पर बात करें आदि। आप जैसे ही गूगल के डूडल पर क्लिक करेंगे STAY HOME SAVE LIVES का मैसेज दिखाई देगा और इसके नीचे 5 टिप्स बताए गए हैं जो कोरोना से बचाएंगे।

 

Coronavirus Tips

  • 1. घर पर रहें।
  • 2. एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें।
  • 3. हाथ धोते रहें।
  • 4. खांसते समय मुंह को कवर करें।
  • 5. बीमारी में हेल्पालाइन पर कॉल करें।

PunjabKesari

इसके साथ इन टिप्स के नीचे  Do’s और Don’ts भी दिए गए हैं। जिसमें बताया गया है कि क्या करें और क्या न करें।

ये करें

  • साबुन, पानी या अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनेटाइजर के साथ अपने हाथों को 20 सेकंड के लिए रेगुलरी धोएं।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को डिस्पोजेबल टिश्यू या फ्लेक्सिबल एल्बो से ढक लें।
  • अस्वस्थ लोगों से 1 मीटर या 3 फीट की दूरी पर रहें।
  • अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं त घर पर रहें और परिवार के सदस्यों से भी दूरी बनाएं।

यह न करें

  • अगर आपके हाथ साफ नहीं हैं, तो अपनी आंखों, नाक या मुंह को मत छुएं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!