सरकार मानूसन सत्र में सभी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार, विपक्ष बिना मतलब के मुद्दों को बना रहा मुद्दा: जोशी

Edited By Yaspal,Updated: 17 Jul, 2022 05:22 PM

government ready to discuss all issues in monsoon session joshi

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को कहा कि सरकार संसद के मानसून सत्र के दौरान किसी भी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा से पीछे नहीं हटेगी और देश के विकास और प्रगति से संबंधित तीस से भी अधिक विधेयकों को पारित कराने में विपक्ष के सहयोग की अपेक्षा...

नई दिल्लीः संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार को कहा कि सरकार संसद के मानसून सत्र के दौरान किसी भी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा से पीछे नहीं हटेगी और देश के विकास और प्रगति से संबंधित तीस से भी अधिक विधेयकों को पारित कराने में विपक्ष के सहयोग की अपेक्षा करती है तथा वह किसी भी विधेयक को बिना चर्चा के पारित नहीं कराना चाहती। सोमवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र से एक दिन पहले दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के उपायों पर चर्चा के लिए संसदीय कार्य मंत्री ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी।

विपक्षी दलों ने कहा है कि उन्होंने महंगाई , बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, किसानों की समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दो पर चर्चा कराने की मांग की है। सत्र के पहले ही दिन संयोग से राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी मतदान होगा। बैठक के बाद जोशी ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार की इस सत्र में 30 से भी अधिक विधेयक पारित कराने की योजना है और इनमें से आधे से भी अधिक विधेयक तैयार हैं।ये सभी विधेयक देश की प्रगति और विकास से जुड़े हैं और इसलिए इन पर सभी दलों को अपने विचार व्यक्त करने चाहिए।

जोशी ने कहा कि सरकार किसी भी विधेयक को बिना चर्चा के पारित नहीं कराना चाहती और इसके लिए विपक्ष को सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार का रूख पूरी तरह से सकारात्मक है और वह सभी जरूरी तथा देश हित के मुद्दों पर चर्चा कराने से पीछे नहीं हटेगी लेकिन विपक्ष को भी सकारात्मक रवैया अपनाते हुए चर्चा को सार्थक बनाने में सहयोग करना चाहिए।

जोशी ने कहा कि 45 से 36 राजनीतिक दलों के नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया। सभी नेताओं ने अपने अपने मुद्दों के बारे में सुझाव दिये हैं और सकरार को किसी भी मुद्दे पर चर्चा से पीछे नहीं हटेगी। विपक्षी सदस्यों ने कहा है कि वह महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना , किसानों की समस्या, रूपये की गिरती कीमत और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैठक में गैर मौजूदगी का मुद्दा उठाये जाने पर जोशी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले कोई प्रधानमंत्री इस तरह की बैठकों में नहीं आता था। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तथा जयराम रमेश ने मोदी के बैठक में नहीं आने का मुद्दा उठाते हुए इसे असंसदीय व्यवहार करार दिया था।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!