नए कृषि कानूनों को स्थगित रखने का ‘खोखला' है सरकार का आश्वासन : येचुरी

Edited By Pardeep,Updated: 22 Jan, 2021 11:06 PM

government s assurance to keep new agricultural laws postponed yechury

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को दावा किया कि तीन नये कृषि कानूनों को स्थगित रखने का केंद्र सरकार का आश्वासन ‘‘खोखला'''' है। साथ ही, उन्होंने पूछा कि क्या पंजाब विधानसभा चुनाव को ध्यान

नई दिल्लीः मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को दावा किया कि तीन नये कृषि कानूनों को स्थगित रखने का केंद्र सरकार का आश्वासन ‘‘खोखला'' है। साथ ही, उन्होंने पूछा कि क्या पंजाब विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव दिया गया है? 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि सरकार और किसानों के बीच शुक्रवार को वार्ता उस वक्त अटक गई, जब किसान संगठनों के नेता तीनों नए कृषि कानूनों को पूरी तरह वापस लिए जाने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दिए जाने की अपनी मांग पर लगातार अड़े रहे। हालांकि, केंद्र ने उनसे कहा कि वह इन कानूनों के क्रियान्वयन को 12 से 18 महीने तक स्थगित रखने के अपने प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने के लिए तैयार है। 
PunjabKesari
येचुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘‘सरकार के हठ के चलते 11वें दौर की वार्ता के बाद भी गतिरोध जारी है। राजपत्रित कानूनों को स्थगित नहीं रखा जा सकता। वे रद्द किए जाने तक लागू रहते हैं। इसलिए, उन्हें स्थगित रखने का आश्वासन खोखला है।'' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में सवाल किया, ‘‘कृषि कानूनों को 18 महीने के लिए क्यों स्थगित किया जा रहा है? क्या पंजाब विधानसभा चुनाव पर नजरें हैं? '' 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!