राज्यों में बाढ से तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे सरकार: कांग्रेस

Edited By shukdev,Updated: 11 Aug, 2019 05:13 PM

government should declare havoc in states as national disaster congress

कांग्रेस ने केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर विभिन्न राज्यों में बाढ के कारण जान और माल के नुकसान पर असंवेदनशील और गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए प्रभावित राज्यों के लिए बिना भेदभाव के आर्थिक सहाय...

नई दिल्ली: कांग्रेस ने केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर विभिन्न राज्यों में बाढ के कारण जान और माल के नुकसान पर असंवेदनशील और गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए प्रभावित राज्यों के लिए बिना भेदभाव के आर्थिक सहायता जारी करने और बाढ से हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। 

कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि नौ राज्यों में बाढ के कारण भीषण तबाही हुई है लेकिन सरकार पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि बाढ के कारण सैकड़ों लोग मारे गए हैं और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि संसद का मानसून सत्र पूरी तरह सफल रहा है लेकिन इसकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाढ के मुद्दे पर पूरे सत्र के दौरान कोई भी चर्चा नहीं कराई गई। यह सरकार की असंवेदनशीलता और गैर जिम्मेदाराना रवैये का उदाहरण है।
       
उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में देश में बाढ के कारण 6 हजार 580 लोगों की जान गई और इस साल भी गत 1 अप्रैल से जुलाई तक हर रोज पांच लोगों की मौत बाढजनित कारणों से हो रही है लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी बाढ प्रभावित राज्यों के संदर्भ में सरकार से चार मांग करती है। पहली इस तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए प्रभावित राज्यों को सहायता दी जाए। दूसरा बिना भेदभाव के इन सभी राज्यों को आर्थिक मदद दी जानी चाहिए। तीसरा सरकार बाढ से निपटने की तैयारियों,प्रबंधन और प्रभावित लोगों के पुनर्वास के बारे में श्वेत पत्र लेकर आए। चौथा भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जिस तरह दिल खोलकर पैसा खर्च किया है उसी तरह की दरियादिली बाढ पीडितों की सहायता में दिखाते हुए राशि खर्च की जानी चाहिए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!