Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Dec, 2024 11:49 PM
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। अब रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार सेवा दी जाएगी, जो यात्रियों को प्लेटफॉर्म से पार्किंग और पार्किंग से प्लेटफॉर्म तक पहुंचाएगी।
नेशनल डेस्क : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। अब रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार सेवा दी जाएगी, जो यात्रियों को प्लेटफॉर्म से पार्किंग और पार्किंग से प्लेटफॉर्म तक पहुंचाएगी। यह सेवा खास तौर पर जम्मू और कश्मीर के कटरा शहर में स्थित वैष्णो देवी मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है, ताकि उन्हें भारी बैग और लंबी दूरी पर चलने की परेशानी से राहत मिल सके। इस कदम से बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के दर्शन करना और भी आसान हो जाएगा।
बैटरी कार सेवा की शुरुआत के पहले चरण में पांच कारें उपलब्ध होंगी। यात्रियों को 50 रुपये में एक सवारी और 250 रुपये में पूरी बैटरी कार बुक करने का विकल्प मिलेगा। वैष्णो देवी यात्रा में श्रद्धालुओं को लंबा पैदल रास्ता तय करना पड़ता है, जिससे उन्हें मुश्किल होती है। इस नई सेवा से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी और उनका सफर आरामदायक बनेगा।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए भारतीय रेलवे के ऐप से बैटरी कार बुक की जा सकती है। इसके लिए IRCTC के ऐप में बैटरी कार बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही, सरकार वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचने में समय बचाने के लिए रोपवे प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर, श्रद्धालु 7 घंटे की चढ़ाई को सिर्फ 1 घंटे में पूरी कर सकेंगे।