बालाजी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, जम्मू-कश्मीर में खुला भगवान श्री वेंकटेश्वर का मंदिर

Edited By Yaspal,Updated: 09 Jun, 2023 05:29 PM

great news for the devotees of balaji

जम्मू-कश्मीर के बाहरी इलाके में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर को बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के बाहरी इलाके में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर को बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। मंत्रोच्चार के बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और जी किशन रेड्डी ने माजीन इलाके में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर का उद्घाटन किया। पवित्र गर्भगृह में पूजा-अर्चना करने के बाद गणमान्य लोगों ने वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

यह मंदिर निचले शिवालिक जंगलों में 62 एकड़ से अधिक भूमि में स्थित है। इस दौरान जम्मू के विभिन्न स्थानों से सैकड़ों लोग भगवान विष्णु के स्वरूप वेंकटेश्वर को समर्पित मंदिर में दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। सिन्हा ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर और देश की सनातन यात्रा में यह एक ऐतिहासिक क्षण है। मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।”

वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के ‘महा संप्रोक्षणम' के समारोह में उपराज्यपाल के साथ केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी एवं टीटीडी के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह, वाई वी सुब्बा रेड्डी शामिल हुए। उपराज्यपाल ने कहा, “भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का समर्पण जम्मू-कश्मीर में धार्मिक पर्यटन को मजबूत करेगा और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा तथा केंद्र शासित प्रदेश में आर्थिक विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगा।” उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, कैलाश ज्योतिष और वैदिक संस्थान और कई अन्य संगठन वैदिक संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए अत्यधिक योगदान दे रहे हैं। सिन्हा ने कहा, “मुझे विश्वास है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम प्राथमिकता के आधार पर एक वेद पाठशाला और स्वास्थ्य केंद्र विकसित करेगा।”

Related Story

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!