देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे की तैयारी शुरू, छह रनवे का बनेगा नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

Edited By Anil dev,Updated: 31 May, 2019 10:35 AM

greater noida international airport uttar pradesh website

जेवर में प्रस्तावित नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। यह देश का एकमात्र छह लेन रनवे वाला एयरपोर्ट होगा। भविष्य में इसको आठ लेन रनवे किया जा सकता है।

ग्रेटर नोएडा: (नवोदय टाइम्स): जेवर में प्रस्तावित नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। यह देश का एकमात्र छह लेन रनवे वाला एयरपोर्ट होगा। भविष्य में इसको आठ लेन रनवे किया जा सकता है। यात्रियों की संख्या बढऩे के साथ ही इसके रनवे की संख्या भी बढ़ेगी। इसके लिए दो दिन पूर्व उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने प्राधिकरण को अध्ययन कर टेक्रो फिजिबिलीटी रिपोर्ट सौंपने का आदेश जारी किया है। प्राधिकरण ने इसके अध्ययन के लिए पीडब्ल्यूसी को कार्य सौंपा है। 

PunjabKesari

पीडब्ल्यूसी आगामी 6 महीने में अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जिसके आधार पर फेज-प्रथम एवं द्वितीय के लिए अधिसूचित लगभग पांच हजार हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। नियोल (नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट) के सीईओ ने इस मौके पर उन्होंने जेवर में बनने वाले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए ग्लोबल टेंडर के लिए बिड भी जारी कर दी। इस मौके पर उन्होंने एयरपोर्ट की अधिकारिक वेबसाइट एवं ट्विटर हेंडल भी लॉच किया। नियोल के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को चार फेज में तैयार किया जाएगा। प्रथम फ ेज को भी चार चरणों में पूरा किया जाएगा। वर्तमान में 1334 हेक्टेयर जमीन पर एयरपोर्ट के 2 रन-वे विकसित किए जाएंगे। यहां से पहली उड़ान साल 2023 में शुरू होगी और लगभग पांच मिलियन यात्री मिलने की संभावना है। यह संख्या साल 2029- 30 में बढ़कर 16 मिलियन और 2043-44 में बढ़कर 70 मिलियन हो जाएगी। 

PunjabKesari


नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण पर कुल 15754 करोड़ रुपए होगी। इसके बनने से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आने वाला कार्गो ट्रेफि क नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की ओर चला जाएगा। इसमें गाजियाबाद एवं गौतमबुद्ध नगर से आने वाला 51 प्रतिशत कार्गो ट्रेफि क भी शामिल है। सीईओ ने ग्लोबल टेंडर के लिए बिड जारी करते हुए बताया कि आगामी 1 जुलाई तक बिड के बारे में पूछताछ की जा सकती है। 30 अगस्त तक सभी शंकाओं का निवारण किया जाएगा। इसके 15 दिनो तक बिड खरीदी जा सकेंगी, जिन्हें 30 अक्तूबर तक जमा करना होगा। 6 नवम्बर को टेक्रिकल बिड खोली जाएगी। सबसे अन्त में 29 नवम्बर को फ ाइनेंसियल बिड खुलेगी जिसके बाद एयरपोर्ट निर्माण का काम तेजी से शुरू हो जाएगा। कई तरह की अड़चनों से बचाने के लिए सिंग्ल स्टेज बिड़ प्रोसेस सिस्टम को अपनाया गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!