नए साल का तोहफाः आज से लागू होगी घटी हुई GST दरें, TV, मूवी टिकट समेत कई चीजें हुई सस्ती

Edited By Isha,Updated: 01 Jan, 2019 09:52 AM

gst rates 32 inch tvs movie tickets and many things went down from today

आम आदमी को नए साल का तोहफा देते हुए सरकार ने 1 जनवरी से सिनेमा टिकट, 32 इंच तक के टैलीविजन और मॉनिटर स्क्रीन सहित 23 वस्तुओं और सेवाओं पर जी.एस.टी. दर कम करने की अधिसूचना जारी कर दी है। यानी कि 1 जनवरी से

नई दिल्लीः आम आदमी को नए साल का तोहफा देते हुए सरकार ने 1 जनवरी से सिनेमा टिकट, 32 इंच तक के टैलीविजन और मॉनिटर स्क्रीन सहित 23 वस्तुओं और सेवाओं पर जी.एस.टी. दर कम करने की अधिसूचना जारी कर दी है। यानी कि 1 जनवरी से घटी हुई जी.एस.टी. दरें लागू हो गई हैं। वस्तु एवं सेवाकर (जी.एस.टी.) परिषद ने 22 दिसम्बर को हुई बैठक में 23 वस्तुओं और सेवाओं पर कर दर कम करने का फैसला किया था। इनमें सिनेमा टिकट, टैलीविजन और मॉनिटर स्क्रीन, पावर बैंक आदि शामिल हैं। उपभोक्ताओं को मंगलवार से इन वस्तुओं के लिए कम दाम देने होंगे।

बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री ने संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा था कि कुल 33 वस्तुओं पर जीएसटी की दर घटाने का फैसला किया गया है। 26 उत्पादों पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 या 5 फीसदी किया गया है । 6 उत्पादों को जीएसटी के 28 फीसदी के स्लैब से 18 फीसदी पर लाया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि सीमेंट पर दरें घटाने पर चर्चा नहीं हुई।

PunjabKesari

आज से सस्ती हुई ये चीजें

  • टायर, वीसीआर और लिथियम बैट्री को 28 फीसदी से 18 फीसदी पर लाया गया
  • 32 इंच तक के टीवी पर दरें 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी हो गई है
  • 28 फीसदी के स्लैब में अब सिर्फ 34 वस्तुएं बची हैं
  • 100 रुपए से ऊपर के सिनेमा टिकट पर 18 फीसदी जीएसटी ही लगेगा
  • 100 रुपए से कम से सिनेमा टिकट पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा
  • व्हील चेयर पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी लगेगा
  • फ्रोजन वेजिटेबल पर जीएसटी पांच फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया गया है
  • फुटवियर पर जीएसटी दर 18 से घटाकर 12 फीसदी और 5 फीसदी की गई
  • बिलयर्डस और स्नूकर पर जीएसटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गई
  • लीथियम बैट्री पर जीसएटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गई
  • थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस पर जीएसटी 18 से घटाकर 12 फीसदी की गई
  • धार्मिक यात्रा पर दरें 18 फीसदी से घटाकर 12 और 5 फीसदी की गईं


PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए थे संकेत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर को संकेत दिया था कि 99 फीसदी वस्तुओं और सेवाओं को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से बाहर रखा जाएगा। उन्होंने कहा था कि अब सिर्फ 1 फीसदी आइटम ही 28% GST दायरे में रहेंगी। वहीं अन्‍य आइटम 18% या उससे कम GST दायरे में रहेंगी।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!