राहुल गांधी बोले, अगर हम सत्ता में आए तो GST बदलेंगे

Edited By Seema Sharma,Updated: 08 Apr, 2018 04:45 PM

gst will change if we come to in center rahul

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने का दावा किया और कहा कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाएगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने चुनाव प्रचार के पहले चरण के अंतिम दौर में गांधी ने...

बेंगलुरू: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने का दावा किया और कहा कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाएगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने चुनाव प्रचार के पहले चरण के अंतिम दौर में गांधी ने यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि केंद्र ने जीएसटी को जिस ढंग से पेश किया, हम (कांग्रेस) उससे सहमत नहीं थे। कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक-परत कर (one-layer tax) पर जोर दिया है और आगे भी देते रहेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर 2019 में कांग्रेस सरकार आती है तो हम GST के नियम बदल देंगे।

मोदी-शाह से लोगों का हुआ मोह भंग
राहुल ने कहा कि हर विपक्षी दल का अपना एजेंडा है लेकिन अंत परस्पर सहमति के बाद भाजपा के खिलाफ संघर्ष के लिए एकजुट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जनता के बीच जिस तरह के वक्तव्य दे रहे हैं, उससे यही संकेत मिलता है कि इन नेताओं ने सब्र त्याग दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की तरह वह अपने भाषणों में कभी किसी नेता पर व्यक्तिगत हमले नहीं करते। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है।

भाजपा राज्य में नागपुर से चलने वाली सरकार लाना चाहती है जबकि कांग्रेस विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहती है। कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद अपने पहले चुनाव प्रचार में उतरने वाले गांधी ने कहा कि कांग्रेस युवाओं को मौका देकर बदलाव की दिशा में बढ़ रही है। पार्टी अपनी नीतियों की रूपरेखा कृषि अर्थव्यवस्था और विशेषकर किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार कर रही है। इसके अलावा पार्टी लोगों के लिए सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं को भी अपनी नीतियों में शामिल कर रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!