दिल्लीः गुग्गन सिंह की हुई ‘घर वापसी’, AAP के टिकट पर लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव

Edited By Yaspal,Updated: 30 Dec, 2019 10:08 PM

guggan singh s  return home  contested lok sabha elections on aap ticket

इस वर्ष हुए आम चुनाव में उत्तर पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी(आप) के टिकट पर चुनाव लड़े गुग्गन सिंह सोमवार को बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) में शामिल हो गए।  सिंह 2013 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव

नई दिल्लीः इस वर्ष हुए आम चुनाव में उत्तर पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी(आप) के टिकट पर चुनाव लड़े गुग्गन सिंह सोमवार को बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) में शामिल हो गए।  सिंह 2013 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव भाजपा के टिकट पर जीते थे और फिर पार्टी से मतभेद होने के बाद आप में शामिल हो गए थे।

इस वर्ष हुए आम चुनाव में सिंह ने आप के टिकट पर चुनाव लड़ा था और सूफी गायकी से राजनीति में उतरे भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस से चुनाव हार गए थे। अगले वर्ष होने वाले दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव प्रभारी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर , दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद विजय गोयल , प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और पाटर्ी के कई अन्य नेता इस दौरान मौजूद थे। जावड़ेकर ने सिंह को भाजपा का पटका पहनाकर फिर से पार्टी में शामिल किया।        

तिवारी ने सिंह के फिर से भाजपा में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी उनके मान- सम्मान का पूरा ध्यान रखेगी। उन्होंने कहा कि सिंह के फिर से पार्टी में शामिल होने से भाजपा को उत्तर पश्चिमी दिल्ली और विशेषकर बवाना संसदीय सीट पर मजबूती मिलेगी। सिंह ने कहा कि उनकी घर वापसी हुई है । पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा को स्मरण करते हुए उन्होंने कहा हमारी गलतियां रहीं कि अपने परिवार से भटके।

सिंह ने मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि जो गलती मैंने की थी वह मत करना।  उन्होंने कहा आप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नजर में विधायकों की कोई इज्जत नहीं थी और वह काफी समय से वहां घुटन महसूस कर रहे थे। केजरीवाल की कार्यशैली के चलते कई विधायकों ने आप पार्टी छोड़ी। इस मौके पर 2015 में आप के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़े वेद प्रकाश भी मौजूद थे । हालांकि श्री वेद प्रकाश ने बाद में आप से इस्तीफा दे दिया था और फिर भाजपा में शामिल होकर उपचुनाव लड़ा था, किंतु हार गए थे।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!