गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत ‘इंफाल' का जलावतरण

Edited By shukdev,Updated: 20 Apr, 2019 05:46 PM

guided missile destroyers ship imphal launch

भारतीय नौसेना ने शनिवार को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत ‘इंफाल'' को जलावतरित किया।‘प्रोजेक्ट 15बी'' के तहत तीसरे पोत इंफाल को दोपहर 12:20 बजे सफलतापूर्वक जलावतरित किया गया। इस मौके पर मौजूद मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के कर्मियों...

मुंबई: भारतीय नौसेना ने शनिवार को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत ‘इंफाल' को जलावतरित किया।‘प्रोजेक्ट 15बी' के तहत तीसरे पोत इंफाल को दोपहर 12:20 बजे सफलतापूर्वक जलावतरित किया गया। इस मौके पर मौजूद मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के कर्मियों ने ‘भारत माता की जय' और ‘वंदे मातरम' के नारे लगाए और तालियां बजाई। पोत के जलावतरण के अवसर पर नौसेना की परंपरा का पालन करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की पत्नी और नौसेना पत्नी कल्याण संगठन की प्रमुख रीना लांबा ने पोत के एक हिस्से पर नारियल फोड़ा। 

इस मौके पर एडमिरल लांबा ने कहा,‘एमडीएल, भारतीय नौसेना, डीआरडीओ, ओएफबी, बीईएल, अन्य सार्वजनिक उद्यमों और निजी उद्योग की तालमेल वाली साझेदारी सुनिश्चित कर रही है कि बल का स्तर ऐसा बनाया जाए कि भारत के राष्ट्रीय सामरिक उद्देश्यों को पूरा किया जा सके।' एडमिरल लांबा ने पोत के निर्माण में शामिल पूरी टीम को बधाई दी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!