गुजरात विधानसभा ने एक दिन की सबसे लंबी बैठक का 1993 का अपना रिकार्ड तोड़ा

Edited By shukdev,Updated: 27 Jul, 2019 08:05 PM

gujarat assembly breaks its record of the longest meeting of one day in 1993

चौदहवीं गुजरात विधानसभा ने एक दिन की सबसे लंबी बैठक के 1993 के अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया। शुक्रवार-शनिवार को विधानसभा की कार्यवाही 12 घंटे और नौ मिनट से अधिक समय चली। इस संबंध में विधानसभा ...

गांधीनगर: चौदहवीं गुजरात विधानसभा ने एक दिन की सबसे लंबी बैठक के 1993 के अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया। शुक्रवार-शनिवार को विधानसभा की कार्यवाही 12 घंटे और नौ मिनट से अधिक समय चली। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष की घोषणा के बाद विधायकों और अधिकारियों ने ‘ऐतिहासिक' घटना का उत्सव मनाया। 

शनिवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार,‘चौथे सत्र का अंतिम दिन गुजरात विधानसभा के लिए ऐतिहासिक रहा क्योंकि इसकी कार्यवाही 12 घंटे और नौ मिनट से अधक समय तक चली और इससे छह जनवरी 1993 का उसका रिकार्ड टूट गया।' छह जनवरी 1993 को विधानसभा की कार्यवाही 12 घंटे और आठ मिनट तक चली थी। इसमें कहा गया कि शुक्रवार की कार्यवाही सुबह दस बजे शुरू हुई और देर रात (शनिवार) करीब 12 बजकर नौ मिनट तक चली। इस दौरान विधायकों द्वारा लिये गए भोजनावकाश का वक्त नहीं जोड़ा गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!